ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार हो रहा अवैध निर्माण यहां की जनता और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वहीं विकास प्राधिकरण इन अवैध निर्माण को लेकर मूक दर्शक बना हुआ है. जिसके बाद अब शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जल्द ही अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की बात कही है.
ऋषिकेश में अवैध निर्माण लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. इसकी शिकायत कई बार प्राधिकरण से भी की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है. वहीं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भी कई बार बिल्डरों के साथ सांठगांठ के आरोप लग चुके हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में सभी फसलों का मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य, परंपरागत फसलों से मिलेगा फायदा
ऋषिकेश पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ऋषिकेश में कई अवैध निर्माण सील किए जाएंगे. साथ ही ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी.
मदन कौशिक ने कहा कि तीर्थनगरी में ही कई ऐसे क्षेत्र हैं, जो प्राधिकरण के अंदर नहीं आते. जिस कारण यहां नक्शा भी पास नहीं करवाया जाता. ऐसे क्षेत्रों को चुनकर एक नया खाका तैयार किया जा रहा है. ताकि उन क्षेत्रों में भी नक्शा पास करवाया जा सके.