देहरादूनः उत्तराखंड में अवैध खनन की खबरें आम हो गई है. सूबे में जमकर नदियों का सीना चीरा जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन बड़ी संख्या में अवैध खनन में संलिप्त वाहन पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला डोईवाला क्षेत्र से सामने आया है. जहां खनन सामग्री से भरे चार वाहनों को पकड़ा है.
दरअसल, डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार वाहनों को अवैध खनन सामग्री के परिवहन करते हुए पकड़ा है. साथ ही वाहनों को सीज कर दिया है. इसके अलावा करीब 1 लाख 80 हजार रुपए का अर्थदंड भी वसूला है. वहीं, खनन सामग्री की कीमत से दोगुना जुर्माना भी लगाया है. छापेमारी के दौरान टीम ने इन वाहनों को सहारनपुर से उप खनिज कच्चा माल (रेत) लाते हुए पकड़ा.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल की नदियों में जमकर हो रहा अवैध खनन, विभाग ने ₹32 करोड़ का जुर्माना वसूला
वहीं, एसडीएम डोईवाला ने टीम के साथ चांदमारी रोड पर हिमाचल से आ रहे वाहनों की जांच की. जहां एक वाहन में स्टोन डस्ट भरा मिला. वाहन के लिए जारी रवाना प्रपत्र में मात्रा 30 टन दर्ज मिला. जबकि, डोईवाला स्थित धर्म कांटा में वजन कराने पर वाहन में 54.650 टन मात्रा पाई गई. 16.650 टन अधिक पाए जाने के कारण वाहन को सीज किया गया.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी तहसीलों को अवैध खनन, अवैध भंडारण और उप खनिज के परिवहन के खिलाफ नियमित छापेमारी करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही खनन कारोबारियों के खिलाफ सख्ताई से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.