ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आसान होगी सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा प्रक्रिया, कमेटी बनाने के निर्देश

उत्तराखंड में सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा प्रक्रिया आसान होगी. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके लिए एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं. अपर सचिव न्याय एवं अपर सचिव राजस्व भूमि अधिग्रहण और मुआवजा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कमेटी बनाएंगे.

Radha Raturi Meeting
राधा रतूड़ी मीटिंग
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 9:17 AM IST

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजे की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपर सचिव न्याय एवं अपर सचिव राजस्व की एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए. यह समिति 15 दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गों के अतिरिक्त अन्य सड़कों में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु सुझाव देगी.

मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में डम्पिंग जोन हेतु उचित भूमि की कमी की समस्या के समाधान के लिए इनोवेटिव तथा वृक्षारोपण जैसे पर्यावरण हितैषी उपायों की संभावनाओं पर गम्भीरता से अध्ययन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए. राधा रतूड़ी ने पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर शहरी क्षेत्रों में आवासीय मकानों एवं दुकानों के अतिक्रमण के कारण, रैम्प बनाये जाने से नाली निर्माण या मार्ग रख रखाव में आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु नगर निकायों की कैपेसिटी बिल्डिंग तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा निकायों को तकनीकी सहायता पर चर्चा की.

नगर निकायों की सड़कों के रख रखाव के लिए भी एक स्पष्ट और ठोस नीति निर्धारण पर त्वरित निर्णय की बात कही गई. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अलग अलग विभागों द्वारा कार्य सम्पादन हेतु बार बार कटिंग करने से रख रखाव में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी स्तर पर नियमित बैठक की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने टपकेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, वर्चुअली देखा 'महाकाल लोक' का लोकार्पण

बैठक में राज्य में वनभूमि हस्तान्तरण के प्रकरणों के सम्बन्ध में क्षतिपूरक वृक्षारोपण के लिए दोगुनी उपयुक्त भूमि की कमी के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रभारी सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रदीप रावत, एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित थे.

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजे की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपर सचिव न्याय एवं अपर सचिव राजस्व की एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए. यह समिति 15 दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गों के अतिरिक्त अन्य सड़कों में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु सुझाव देगी.

मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में डम्पिंग जोन हेतु उचित भूमि की कमी की समस्या के समाधान के लिए इनोवेटिव तथा वृक्षारोपण जैसे पर्यावरण हितैषी उपायों की संभावनाओं पर गम्भीरता से अध्ययन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए. राधा रतूड़ी ने पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर शहरी क्षेत्रों में आवासीय मकानों एवं दुकानों के अतिक्रमण के कारण, रैम्प बनाये जाने से नाली निर्माण या मार्ग रख रखाव में आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु नगर निकायों की कैपेसिटी बिल्डिंग तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा निकायों को तकनीकी सहायता पर चर्चा की.

नगर निकायों की सड़कों के रख रखाव के लिए भी एक स्पष्ट और ठोस नीति निर्धारण पर त्वरित निर्णय की बात कही गई. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अलग अलग विभागों द्वारा कार्य सम्पादन हेतु बार बार कटिंग करने से रख रखाव में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी स्तर पर नियमित बैठक की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने टपकेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, वर्चुअली देखा 'महाकाल लोक' का लोकार्पण

बैठक में राज्य में वनभूमि हस्तान्तरण के प्रकरणों के सम्बन्ध में क्षतिपूरक वृक्षारोपण के लिए दोगुनी उपयुक्त भूमि की कमी के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रभारी सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रदीप रावत, एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.