ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर में पिथौरागढ़ दौरा, ACS राधा रतूड़ी ने ली समीक्षा बैठक

PM Modi Pithoragarh Visit आगामी अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. लिहाजा, पीएम मोदी के दौरे को लेकर अभी से इंतजामात मुकम्मल की जा रही है. जिसे लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. PM Narendra Modi Uttarakhand Visit

ACS Radha Raturi Held Meeting
ACS राधा रतूड़ी ने ली समीक्षा बैठक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 8:08 PM IST

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में पिथौरागढ़ का दौरा करेंगे. जिसे लेकर अभी से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पीएम मोदी की पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा. ताकि, तैयारी में कोई कोर कसर न रह जाए. उन्होंने सभी विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर महीने में पिथौरागढ़ भ्रमण का कार्यक्रम है. जो राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस, परिवहन विभाग, केंद्रीय संचार एजेंसियों समेत अन्य संबंधित विभागों को प्रभावी समन्वय बनाकर काम करना होगा.

ACS Radha Raturi
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

एसीएस राधा रतूड़ी ने बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन और लोक निर्माण विभाग को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मार्गों की व्यवस्था को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उरेडा को पीएम मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम ज्योली कोंग और आगे के उच्च दुर्गम स्थलों में सोलर विद्युत आपूर्ति के साथ पुख्ता इंतजामात करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः अब भारत से कैलाश पर्वत के दर्शन करना होगा आसान, सितंबर तक पूरा होगा ये काम

इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर वाहनों की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग को वाहन पूल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं, एसीएस रतूड़ी ने आईटीबीपी और केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम को पर्याप्त आवासीय व्यवस्था करने को कहा है.

वहीं, एसीएस रतूड़ी ने बताया कि जल्द ही मुख्य सचिव एसएस संधू प्रधानमंत्री मोदी के पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के निरीक्षण के लिए कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए पिथौरागढ़ जाएंगे. जहां वे कार्यक्रम स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करेंगे.

वहीं, बैठक में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, पकंज कुमार पांडेय, विनोद कुमार सुमन, वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी समेत संबंधित अधिकारी शामिल हुए.

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में पिथौरागढ़ का दौरा करेंगे. जिसे लेकर अभी से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पीएम मोदी की पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा. ताकि, तैयारी में कोई कोर कसर न रह जाए. उन्होंने सभी विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर महीने में पिथौरागढ़ भ्रमण का कार्यक्रम है. जो राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस, परिवहन विभाग, केंद्रीय संचार एजेंसियों समेत अन्य संबंधित विभागों को प्रभावी समन्वय बनाकर काम करना होगा.

ACS Radha Raturi
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

एसीएस राधा रतूड़ी ने बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन और लोक निर्माण विभाग को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मार्गों की व्यवस्था को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उरेडा को पीएम मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम ज्योली कोंग और आगे के उच्च दुर्गम स्थलों में सोलर विद्युत आपूर्ति के साथ पुख्ता इंतजामात करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः अब भारत से कैलाश पर्वत के दर्शन करना होगा आसान, सितंबर तक पूरा होगा ये काम

इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर वाहनों की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग को वाहन पूल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं, एसीएस रतूड़ी ने आईटीबीपी और केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम को पर्याप्त आवासीय व्यवस्था करने को कहा है.

वहीं, एसीएस रतूड़ी ने बताया कि जल्द ही मुख्य सचिव एसएस संधू प्रधानमंत्री मोदी के पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के निरीक्षण के लिए कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए पिथौरागढ़ जाएंगे. जहां वे कार्यक्रम स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करेंगे.

वहीं, बैठक में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, पकंज कुमार पांडेय, विनोद कुमार सुमन, वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी समेत संबंधित अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.