डोइवाला: हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर पर बीते 8 जून को एक सिरफिरे युवक ने एसिड अटैक कर दिया था. इस हमले से डॉक्टर गंभीर रूप से घायल से हो गया था. वहीं, आरोपी पुलिस को चकमा देकर कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसे शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीते 8 जून को एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर पर एक सिरफिरे युवक ने एसिड अटैक कर दिया. इस एसिड अटैक से एमडी की पढ़ाई कर रहा डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद आरोपी युवक पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसे डोइवाला पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने थाना रोड से आरोपी शुभम सैनी पुत्र धनीराम सैनी चमारी खेड़ा, सहारनपुर निवासी को पकड़कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: शाही शादी: आशीर्वाद लेने बदरीनाथ पहुंचा गुप्ता बंधु का परिवार, फूलों से हुई विशेष सजावट
डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि डॉक्टर एसिड अटैक की घटना के बाद पीड़ित के पिता महेंद्र सिंह निवासी पटेल नगर, डोइवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. वहीं, आरोपी पर तेजाब से हमला करने और मारने की धमकी के आरोप लगाए गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.