ऋषिकेश: देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने मंगलवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर विरोध-प्रदर्शन किया. त्रिवेदी बीते तीन महीने से केदारनाथ धाम में अर्धनग्न होकर धरना दे रहे थे. बीते सोमवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश लाया और एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था, लेकिन मंगलवार को उन्होंने फिर से ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आंदोलन शुरू कर दिया है.
इस दौरान संतोष त्रिवेदी ने कहा कि वे जहां भी रहेंगे वहीं पर देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में आंदोलन करेंगे. जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
पढ़ें- केदारनाथ में धरने पर बैठे आचार्य संतोष त्रिवेदी की तबीयत बिगड़ी, किया गया एयरलिफ्ट
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक केदारनाथ में जो निर्माण कराया है, वह वास्तु के हिसाब से गलत है. केदारनाथ मंदिर अलकापुरी आकार जैसा था, लेकिन 2013 की आपदा के बाद सरकार जिस तरह से यहां निर्माण कार्य करा रही है उसे देखकर लगाता है कि मंदिर की धार्मिकता पूरी तरह खो जाएगी.
पुरोहितों ने कहा कि वे सालों से यहां पर रह रहे हैं. सरकार ने पुरोहित समाज से वार्ता किए बिना देवस्थानम बोर्ड की स्थापना कर दी. सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे.