देहरादून: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मंगलवार को अंबाला हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है. जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. आरोपी से नाबालिग लड़की ट्यूशन पढ़ने आई थी और वहीं से उसे अपने साथ भगा कर ले गया था.
21 अगस्त को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को मंगल वर्मा भगा कर ले गया है. मामले में थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मंगल वर्मा को अंबाला से गिरफ्तार किया गया और नाबालिग को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है.
यह भी पढ़ें-रायवाला के रिसॉर्ट में आबकारी विभाग की छापेमारी, बरामद हुईं महंगी शराब की बोतलें
आरोपी मंगल वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका नाबालिग लड़की से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 21 अगस्त को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान भगा ले गया.