देहरादून: राजधानी के बहुचर्चित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर हुई डकैती मामले में गिरफ्तार हुए सभी 6 आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल लिए हैं. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि सभी बदमाश कुछ दिन पहले अगस्त माह के अंत में देहरादून के एक बड़े डॉक्टर के घर लूटपाट के इरादे से गए थे, लेकिन डॉक्टर के घर पर पालतू कुत्ते के भौंकने की वजह से वारदात नाकाम रही.
लूट और डकैती की घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए कोर्ट से जांच टीम को 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है. ऐसे में पहले दिन पुलिस टीम ने डकैती कांड के अलावा शहर की अन्य वारदातों के संबंध में भी आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस रिमांड में ये बात भी सामने आई है कि आरोपी शहर के अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूमते रहे. कई ऐसी जानकारियां भी पुलिस के हाथ लगी हैं, जो जांच की दृष्टिगत गोपनीय है. इन पर पुलिस टीम होमवर्क कर रही है.
पढ़ेंः लूटकांड प्रकरण: पीड़ित RTO अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी, बेटे की मिली थी जान से मारने की धमकी
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम के पास अभी कस्टडी के 4 दिन और शेष हैं. जिसमें पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जाएगा कि अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर हुई डकैती कांड, सीसीटीवी का डीवीआर और घटना में प्रयुक्त होने वाले हथियारों की बरामदगी का सुराग हाथ लगे. गिरोह के सदस्यों से आरटीओ कर्मचारी के घर 4 महीने पहले एक करोड़ 38 लाख की लूटपाट के संबंध में भी जानकारी जुटाना अहम माना जा रहा है.