देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी एटी सॉल्यूशन सर्विस एलएलपी कंपनी निवेश के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी के अन्य साथी जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में सजा काट रहे हैं.
बता दें कि, 2 मार्च 2020 को अंजना गौरोला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल पवार ने पीड़िता को अतुल कुमार राघव से मिलाया था. अतुल द्वारा संचालित कंपनी एटीएसएस एलएलपी में पैसा निवेश कर बिजनेस करने की जानकारी दी. बताया कि इसमें न्यूनतम 59 हजार रुपये की राशि कि आईडी के निवेश पर 9 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 15 महीने तक आपके खाते में पैसा आएगा.
साथ ही अतुल कुमार ने बताया कि निवेश राशि को रोटेट करते है, जैसे बाइक, टैक्सी कार, होटल रेस्टोरेंट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, प्रोडक्शन हाउस के नाम पर निवेश करती है. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद पीड़िता के खाते में रुपये नहीं आए. पीड़ित द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी अतुल कुमार टालमटोल करने लगा और बाद में रुपये देने से साफ मना कर दिया. जिसके चलते धोखाधड़ी करने के आरोप में राहुल पवार और अतुल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें: श्रीनगर: भूख-हड़ताल पर बैठा पट्टाधारक, SDM पर मनमानी कारवाई करने का आरोप
सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के दौरान जानकारी मिली कि मामले में अन्य लोग संजय भाटी, करण पाल सिंह, राजेश भारद्वाज, मनोज कुमार के नाम शामिल थे. जिसमें से संजय भाटी, करण पाल सिंह, राजेश भारद्वाज, वर्तमान में जिला कारागार गौतम बुद्धनगर उत्तर प्रदेश में न्यायिक हिरासत में है. जिनका वारंट 'बी' जारी किया गया है. इनसे पूछताछ के बाद आरोपी मनोज कुमार को मदनपुर खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.