ETV Bharat / state

यौन शोषण केस: बढ़ सकती है विधायक महेश नेगी की मुश्किलें, दिल्ली के होटल से मिले अहम सबूत - MLA Mahesh Negi surrounded in sexual exploitation case

यौन शोषण मामले में घिरे विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जांच टीम को दिल्ली के सम्राट होटल में मामले से जुड़े कुछ अहम सुबूत मिले हैं.

important-evidence-have-been-found-against-mahesh-negi-in-the-sexual-abuse-case-at-the-samrat-hotel-in-delhi
यौन शोषण मामले में बढ़ी महेश नेगी की मुश्किलें
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:05 PM IST

देहरादून: दुष्कर्म और यौन शोषण मामले में घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मामले की जांच कर रही टीम को दिल्ली में विधायक महेश नेगी के खिलाफ सबूत मिले हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम शुक्रवार को पीड़ता को लेकर होटल सम्राट पंहुची थी. जहां से अहम जानकारियां मिली हैं. इस होटल का जिक्र भी पीड़ित महिला ने शिकायत में दर्ज कराया था.

कोर्ट के आदेश के बाद विधायक महेश नेगी के खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर नेहरू कॉलोनी में दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा पंजीकृत है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग स्थानों पर जाकर जानकारियां जुटाने का काम कर रही है.

पढ़ें- महेश नेगी यौन शोषण मामला: विधायक और पीड़िता के साथ होने का मिला सबूत, होटल में है एंट्री

पहले जांच टीम को मसूरी के एक होटल और विधायक हॉस्टल में पहुंची थी. अब जांच टीम पीड़िता के बयानों के आधार पर दिल्ली के सम्राट होटल पहुंची. जहां से इस मामले को लेकर कुछ जरूरी जानकारियां हाथ लगी हैं.

पढ़ें- MLA महेश नेगी दुष्कर्म मामला: घटनास्थलों पर जाकर सबूत जुटा रही जांच टीम

अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया है कि पुलिस जांच टीम शुक्रवार को दिल्ली के सम्राट होटल पंहुची थी. यहां रजिस्टर में महिला की इंट्री विधायक व एक अन्य की एंट्री मिली हैं. विधायक महेश नेगी और महिला के लिए एक ही कमरा बुक करवाया गया था. सबकी एंट्री,बिल, आईडी जांच अधिकारी ने रिसीव कर ली है. जिस कमरे में विधायक ठहरे थे उसका नक्शा भी बनाया गया है.

देहरादून: दुष्कर्म और यौन शोषण मामले में घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मामले की जांच कर रही टीम को दिल्ली में विधायक महेश नेगी के खिलाफ सबूत मिले हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम शुक्रवार को पीड़ता को लेकर होटल सम्राट पंहुची थी. जहां से अहम जानकारियां मिली हैं. इस होटल का जिक्र भी पीड़ित महिला ने शिकायत में दर्ज कराया था.

कोर्ट के आदेश के बाद विधायक महेश नेगी के खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर नेहरू कॉलोनी में दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा पंजीकृत है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग स्थानों पर जाकर जानकारियां जुटाने का काम कर रही है.

पढ़ें- महेश नेगी यौन शोषण मामला: विधायक और पीड़िता के साथ होने का मिला सबूत, होटल में है एंट्री

पहले जांच टीम को मसूरी के एक होटल और विधायक हॉस्टल में पहुंची थी. अब जांच टीम पीड़िता के बयानों के आधार पर दिल्ली के सम्राट होटल पहुंची. जहां से इस मामले को लेकर कुछ जरूरी जानकारियां हाथ लगी हैं.

पढ़ें- MLA महेश नेगी दुष्कर्म मामला: घटनास्थलों पर जाकर सबूत जुटा रही जांच टीम

अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया है कि पुलिस जांच टीम शुक्रवार को दिल्ली के सम्राट होटल पंहुची थी. यहां रजिस्टर में महिला की इंट्री विधायक व एक अन्य की एंट्री मिली हैं. विधायक महेश नेगी और महिला के लिए एक ही कमरा बुक करवाया गया था. सबकी एंट्री,बिल, आईडी जांच अधिकारी ने रिसीव कर ली है. जिस कमरे में विधायक ठहरे थे उसका नक्शा भी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.