डोईवाला: लच्छीवाला वन रेंज के अन्तर्गत एक आरोपी को अवैध जंगली जानवर के मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कमलू पुत्र रसाला देहरादून के मोथरोवाला सपेरा बस्ती का रहने वाला है. वन विभाग की टीम ने आरोपी को आरक्षित वन क्षेत्र नवादा कक्ष संख्या 13 से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से जंगली जानवर का मांस भी बरामद किया गया है.
पढ़ें: आखिर अंजलि ने किस बात से परेशान होकर लगाई फांसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगा राज?
लच्छीवाला के रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि आरोपी को अवैध जंगली जानवर के मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जानवर के मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून को भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी को जीव हत्या से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.