देहरादून: रिटायर्ड आर्मी अधिकारी से बीमा पॉलिसी के नाम पर हुई 24 लाख रुपये की ठगी के मामले में देहरादून पुलिस ने एक आरोपी को यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी आरोपी कई लोगों से ठगी कर चुका है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों ने त्रिवेंद्र सरकार से जताई नाराजगी, उपेक्षा का लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी निवासी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आरके चावला ने अप्रैल 2018 में बसंत विहार थाने में आरोपी के खिलाफ एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा कि जून-जुलाई 2017 में उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से कर्नल रणधीर सिंह, अमित मेहता और सीपी सिंह के नाम से कॉल आए थे, जो खुद को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली के कर्मचारी बता रहे थे.
तीनों ने आर्मी पॉलिसी मैच्योर कराने के नाम पर अधिक पैसा दिलाने का लालच देकर आरके चावला से अलग-अलग तारीखों में कानपुर और गाजियाबाद के कई बैंक खातों में आरटीजीएस के जरिए लगभग 24 लाख रुपए जमा कराए थे. चावला को काफी समय बाद पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
इस मामले में बसंत विहार थाना प्रभारी हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला की जिन खातों में पैसा डाला गया वो अलग-अलग लोगों के नाम और पते पर हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने लिए कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश डाली. इस दौरान पता चला कि सभी नाम और पते फर्जी थे. काफी खोजबीन के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग रहा था.
पढ़ें- हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराया कंटेनर, इस वजह से टला बड़ा हादसा
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और कानपुर स्थित आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम विनोद कुमार है, जो थाना फजलगंज, कानपुर का रहने वाला है.