ETV Bharat / state

बैंक से पैसे निकालने वालों को निशाना बनाता था ये शातिर, किसी को नहीं लगती थी वारदात की भनक

डोइवाला में एक शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में टप्पे बाजी, चोरी, हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और कुछ मास्टर चाभियां भी बरामद हुई हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 7:36 PM IST

डोइवालाः हर्रावाला क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस समेत कुछ मास्टर चाभियां भी बरामद हुई हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या समेत विभिन्न संगीन धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हर्रावाला बैरियर पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने लाल रंग की स्कूटी पर सवार एक युवक को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन वो पुलिस को देखकर भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस समेत कुछ मास्टर चाभियां बरामद हुईं. इन चाभियों के जरिए आरोपी वाहनों की डिग्गी खोलने का काम करता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

डोइवाला कोतवाली एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी का नाम इरफान अहमद है, जो काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या समते कई संगीन धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बैंकों और भीड़भाड़ वाले इलाके के आसपास की रेकी करता था. इसके बाद वह बैंक से रुपए निकालकर कैश को अपने वाहन की डिग्गी में रखने वालों का पीछा करता था. जैसे ही व्यक्ति अपना वाहन खड़ा कर किसी काम से जाता था. तभी आरोपी मास्टर चाभी से 5 से 10 सेकेंड में डिग्गी खोलकर रुपए पर हाथ साफ कर देता था. आरोपी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं.

आरोपी के खिलाफ इन जगहों पर दर्ज हैं मामले-

  1. देहरादून नेहरू कॉलोनी थाने में 10 लाख रुपए कार से निकालने का मामला दर्ज.
  2. हल्द्वानी में 5 किलो डोडा बरामद किया गया था.
  3. राजस्थान के सिटी कोतवाली भीलवाड़ा में गाड़ी से 57 लाख रुपये निकालने का मामला.
  4. हरियाणा सिविल लाइन करनाल में गाड़ी से दो लाख रुपए निकालने का मामला.
  5. यूपी के मुरादाबाद मझोला में आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज.
  6. यूपी के मुरादाबाद सिविल लाइन में जुआ अधिनियम में मामला दर्ज.
  7. वहीं, डोइवाला कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

डोइवालाः हर्रावाला क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस समेत कुछ मास्टर चाभियां भी बरामद हुई हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या समेत विभिन्न संगीन धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हर्रावाला बैरियर पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने लाल रंग की स्कूटी पर सवार एक युवक को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन वो पुलिस को देखकर भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस समेत कुछ मास्टर चाभियां बरामद हुईं. इन चाभियों के जरिए आरोपी वाहनों की डिग्गी खोलने का काम करता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

डोइवाला कोतवाली एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी का नाम इरफान अहमद है, जो काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या समते कई संगीन धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बैंकों और भीड़भाड़ वाले इलाके के आसपास की रेकी करता था. इसके बाद वह बैंक से रुपए निकालकर कैश को अपने वाहन की डिग्गी में रखने वालों का पीछा करता था. जैसे ही व्यक्ति अपना वाहन खड़ा कर किसी काम से जाता था. तभी आरोपी मास्टर चाभी से 5 से 10 सेकेंड में डिग्गी खोलकर रुपए पर हाथ साफ कर देता था. आरोपी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं.

आरोपी के खिलाफ इन जगहों पर दर्ज हैं मामले-

  1. देहरादून नेहरू कॉलोनी थाने में 10 लाख रुपए कार से निकालने का मामला दर्ज.
  2. हल्द्वानी में 5 किलो डोडा बरामद किया गया था.
  3. राजस्थान के सिटी कोतवाली भीलवाड़ा में गाड़ी से 57 लाख रुपये निकालने का मामला.
  4. हरियाणा सिविल लाइन करनाल में गाड़ी से दो लाख रुपए निकालने का मामला.
  5. यूपी के मुरादाबाद मझोला में आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज.
  6. यूपी के मुरादाबाद सिविल लाइन में जुआ अधिनियम में मामला दर्ज.
  7. वहीं, डोइवाला कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Intro:summary
अपराध करने की नियत से आए एक शातिर अपराधी को डोईवाला पुलिस ने अवैध तमंचा और मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया है ।

एक बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से आए इरफान अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद के रहने वाले शातिर अपराधी को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और मास्टर चाबी मिली है आरोपी के खिलाफ हत्या सहित संगीन धाराओं में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

डोईवाला पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सिविल लाइन मुरादाबाद के रहने वाले इरफान अहमद पुत्र अनीस अहमद को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह शातिर अपराधी एक और बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था डोईवाला पुलिस ने इस शातिर किस्म के अपराधी और टप्पे बाज से एक अवैध तमंचा और एक मास्टर चाबी बरामद की है आरोपी के खिलाफ हत्या सहित आधा दर्जन संगीन धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं और आरोपी पर मास्टर चाबी से गाड़ियों के लॉक तोड़कर करोड़ों रुपए निकालने का भी आरोप है


Body:डोईवाला कोतवाली के एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि हर्रावाला के पास क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया था चेकिंग के दौरान लाल रंग की स्कूटी को हर्रावाला बैरियर पर चेकिंग के लिए रोका गया लेकिन स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस और कुछ मास्टर चाबियां जो वाहनों की डिग्गीखोलने के काम आती हैं बरामद की गई ।

एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि वह बैंकों व भीड़भाड़ वाले इलाके के आसपास खड़े होकर रेकी करता है और यदि कोई आदमी बैंक से रुपए निकाल कर अपने वाहन की डिग्गी में रखता है तो वह स्कूटी से उस वाहन के पीछे पीछे चल देता है और जैसे ही वह व्यक्ति कभी भी अपना वाहन रोक कर इधर उधर कोई काम से या सामान लेने के लिए वाहन से हटता है तो वह मास्टर चाबी से मात्र 5 से 10 सेकंड के बीच में डिग्गी को खोल कर रुपए निकाल लेता है इससे पहले आरोपी ने कई टप्पे बाजी, चोरी, नशा सप्लाई ,तथा मर्डर जैसी घटनाएं कर चुका है आरोपी के ऊपर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश व राजस्थान में कई घटनाओं मैं मामले दर्ज हैं ।


Conclusion:एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी का जब पुराना आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया तो उसमें आरोपी के ऊपर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में 10 लाख रुपये कार से निकालने दूसरा मामला हल्द्वानी का है जहां 5 किलो डोडा बरामद किया गया तीसरा मुकदमा सिटी कोतवाली भीलवाड़ा राजस्थान का है जहां पर आरोपी ने गाड़ी से 57 लाख रूपए निकाले चौथा मामला सिविल लाइन करनाल हरियाणा जिसमें गाड़ी से दो लाख रुपए निकाले पांचवा मामला थाना मझोला जिला मुरादाबाद में दर्ज है जहां पर आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज है छठा मामला जुआ अधिनियम में सिविल लाइन मुरादाबाद में दर्ज है सातवां मामला डोईवाला कोतवाली मैं आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है ।

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.