ETV Bharat / state

लाहौरी एक्सप्रेस में लूट की नाकाम कोशिश के बाद फिर बना रहे थे प्लान, चढ़े पुलिस के हत्थे

लाहौरी-देहरादून एक्सप्रेस में बीते 14 मई को लूट की नाकाम वारदात करने के बाद एक बार से लूट की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. उनपर पहले से ही कई मुकदमे भी दर्ज हैं.

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 10:29 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

देहरादूनः लाहौरी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने तीनों को कंसरो रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर के पास चोरी और लूट की योजना बनाते हुए रंगे हाथ दबोचा है. मौके पर आरोपियों से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया. आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं.


बता दें कि बीते 14 मई को लाहौरी-देहरादून एक्सप्रेस में लूट की नाकाम वारदात सामने आई थी. जहां पर आरोपी कंसरो रेलवे स्टेशन पर यात्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले कि बदमाश अपने मंसूबों पर कामयाब होते यात्रियों ने उनके इरादों को भांप लिया. मौके पर यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी. जिसे देख आरोपी चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए थे. गनीमत रही कि इस दौरान किसी यात्री के साथ लूट की घटना नहीं हुई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढ़ेंः यहां गंदा और बदबूदार पानी पी रहे ग्रामीण, चैन से सो रहे अफसर


इसी क्रम में जीआरपी पुलिस और रायवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कंसरो रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ 5 हजार रुपये बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लाहौरी ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को धमकाकर चोरी और लूट की योजना बना रहे थे.


देहरादून जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम श्रीपाल, राज और सुरेंद्र कुमार है. तीनों रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया. साथ ही बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में भी कई मुकदमे पंजीकृत है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादूनः लाहौरी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने तीनों को कंसरो रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर के पास चोरी और लूट की योजना बनाते हुए रंगे हाथ दबोचा है. मौके पर आरोपियों से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया. आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं.


बता दें कि बीते 14 मई को लाहौरी-देहरादून एक्सप्रेस में लूट की नाकाम वारदात सामने आई थी. जहां पर आरोपी कंसरो रेलवे स्टेशन पर यात्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले कि बदमाश अपने मंसूबों पर कामयाब होते यात्रियों ने उनके इरादों को भांप लिया. मौके पर यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी. जिसे देख आरोपी चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए थे. गनीमत रही कि इस दौरान किसी यात्री के साथ लूट की घटना नहीं हुई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढ़ेंः यहां गंदा और बदबूदार पानी पी रहे ग्रामीण, चैन से सो रहे अफसर


इसी क्रम में जीआरपी पुलिस और रायवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कंसरो रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ 5 हजार रुपये बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लाहौरी ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को धमकाकर चोरी और लूट की योजना बना रहे थे.


देहरादून जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम श्रीपाल, राज और सुरेंद्र कुमार है. तीनों रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया. साथ ही बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में भी कई मुकदमे पंजीकृत है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:लाहौरी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ 2 दिन पहले लूट का प्रयास करने वाले हरियाणा निवासी तीन आरोपियों को जीआरपी पुलिस और रायवाला पुलिस की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कंसरो रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से चोरी और लूट की योजना बनाते हुए एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया गया।ओर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में कई मुकदमें पंजीकृत है।


Body:जीआरपी पुलिस और रायवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर कंसरो रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर में रोहतक हरियाणा निवासी श्रीपाल,राज और सुरेंद्र कुमार लाहौरी ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को धमकाकर यात्रियों से चोरी ओर लूट की योजना बनाते समय तीनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को आरोपियों से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ 5 हज़ार रुपए बरामद किए।
बता दे कि 14 मई को लाहौरी देहरादून एक्सप्रेस में लूट की नाकाम वारदात सामने आई थी।देहरादून के कंसरो रेलवे स्टेशन पर यात्री के साथ दो युवक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे लेकिन इससे पहले कि बदमाश अपने मंसूबों पर कायम होते यात्रियों ने उनके इरादों को भांप लिया था।गनीमत रही कि किसी यात्री के साथ लूट नहीं हुई थी।ट्रेन के यात्री बदमाशों को पकड़ने वाले थे कि तभी बदमाश चलती ट्रेन से कूद कर भाग गए थे।मामले में जीआरपी पुलिस को सूचना मिलते ही मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी।



Conclusion:जीआरपी देहरादून प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आज सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और वह वाला पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया।तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में भी कई मुकदमे पंजीकृत है।साथ ही इस संबंध में आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

फोटो मेल की है।मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.