ऋषिकेश: चंद्रेश्वरनगर में गंगाघाट (Rishikesh Chandeshwarnagar Gangaghat) पर अंतिम संस्कार के दौरान पुजारी व अन्य लोगों पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 25 में से दो लोगों की गिरफ्तारी की है. जबकि, पुलिस मामले में नामजद पार्षद पति समेत चार लोगों को पहले ही न्यायालय में पेश कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों को भी पुलिस अब अदालत में पेश करने की तैयारी में है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को लल्लन झा निवासी बीसबीघा, ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अंतिम संस्कार के दौरान पुजारी व अन्य लोगों से मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें नामजद पार्षद पति किशन मंडल, जितेंद्र, अनिल और प्रदीप निवासी ऋषिकेश को पहले ही गिरफ्तार (Rishikesh accused arrested) कर लिया गया था. जबकि, 25 अज्ञातों की पहचान पुलिस जुटी रही है. घटनास्थल की वीडियो और फोटो की जांच में दो और आरोपियों की पहचान सूरज और कमलेश ठाकुर निवासी शीशमझाड़ी, टिहरी के रूप में हुई.
पढ़ें-जहरीली शराब मामला: दो पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि सूरज और कमलेश को चंद्रभागा में धोबीघाट के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. वारदात में 23 अज्ञात आरोपी और हैं, जिनकी पहचान के लिए पुलिस तहकीकात में जुटी है. दावा किया कि जल्द सभी अज्ञातों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि, अंतिम संस्कार में जानलेवा हमले से जुड़े इस मामले में न्यायालय ने पुलिस की ओर से दर्ज कई धाराओं को भी बदल दिया था. मुख्य आरोपी पार्षद पति किशन मंडल की गिरफ्तारी कार्रवाई को लेकर भी पुलिस पर सवाल खड़े हुए थे.