डोईवाला: अठुरवाला इलाके में बीती नौ सितंबर को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. आरोपी का नाम तनुज जसवाल है, जो अठुरवाला जॉलीग्रांट का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अठुरवाला सुनार गांव में 67 साल की महिला की घर में हत्या कर दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के हाथ, पैर और मुंह बांधकर हत्या की गई थी. चेहरे पर भी चोट के निशान थे. मृतक महिला का नाम पुतुल घोष पुत्री स्वर्गीय अमल कुमार घोष था, जो मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली थी. महिला ने करीब पांच साल पहले ही सुनार गांव में मकान बनाया था. महिला अपने मामा के साथ रहती थी. मामा की भी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी.
पढ़ें- बुजुर्ग महिला प्रोफेसर की बेरहमी से हत्या, बंधे से हाथ, बिखरा था कमरे का सारा सामान
इसके बाद पुलिस ने इलाके के कुछ लोगों की पूछताछ की तो उन्हें तनुज नाम के एक व्यक्ति के बारे में पता चला. पुलिस ने तनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. तनुज ने बताया कि उसका महिला के घर आना जाना था. महिला उससे गलत कार्य करने के लिए कहती थी. आखिर में तनुज ने परेशान होकर और बदनामी के डर से पुतुल घोष की हत्या कर दी. तनुज ने पहले पुतुल के हाथ-पैर और मुंह बांधा, जिसके बाद लाठी-डंडे से पीट-पीट कर महिला की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी तनुज जसवाल के घर की जब तलाश ली गई तो पुलिस को वहां से 15 तोला सोना की बरामद हुआ है, जो पुतुल घोष ने उसे गिफ्ट में दिया था.