ETV Bharat / state

मसूरी में बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम से मिले ABVP छात्र, सौंपा ज्ञापन - mussoorie latest news

मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिगड़ती व्यवस्था को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABVP submitted memorandum to SDM regarding deteriorating arrangements in Mussoorie
मसूरी में एबीवीपी छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:40 PM IST

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मसूरी एसडीएम को ज्ञापन देकर मसूरी में व्याप्त अव्यवस्थाओं और जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी माल रोड को व्यवस्थित किए जाने का भी आग्रह किया है. इसके साथ ही दूसरी समस्याओं को लेकर भी एबीवीपी ने एसडीएम से बात की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता आशीष जोशी, कैलाश बिष्ट, प्रीतम ने कहा कि 2 साल कोरोना काल के बाद मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हुआ है परंतु स्थानीय और पालिका प्रशासन के साथ पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है. मसूरी में सभी तरफ जाम के झाम से लोग परेशान हैं. कई घंटों तक लोग जाम की मार झेल रहे हैं, मगर न तो पुलिस और न ही स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार है.

पढ़ें-Agnipath scheme protest: चंपावत में बीजेपी ऑफिस पर आक्रोशित युवाओं ने बोला हल्ला, PM मोदी के फाड़े पोस्टर-बैनर

उन्होंने कहा नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर व्यवस्थित किए जाने को लेकर पीआरडी के जवान तैनात किए जाते थे, परंतु इस बार यह भी नहीं किया गया है. वहीं, मसूरी माल रोड के बीचों बीच झूलाघर पर हाइड्रॉलिक बैरियर लगा दिए गए हैं. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा दोनों बैरियर से प्रतिबंधित समय पर वाहन कैसे प्रवेश कर रहे हैं? यह अपने आप से बड़ा सवाल है.

पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस के निशाने पर केंद्र सरकार, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

उन्होंने कहा नगर पालिका प्रशासन पूरी तरीके से पर्यटन सीजन में व्यवस्थाओं को बनाने में विफल साबित हो रहा है. पुलिस और प्रशासन के द्वारा तैयार किए गए सभी प्लान भी पूरी तरीके से फेल हैं. सरकार द्वारा मसूरी में पार्किग की समस्या को देखते हुए 32 करोड़ की लागत से मसूरी पेट्रोल पंप के पास बहुउद्देशीय पार्किंग का निर्माण कराया गया पर इसका भी उपयोग नहीं किया जा सका है.

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मसूरी एसडीएम को ज्ञापन देकर मसूरी में व्याप्त अव्यवस्थाओं और जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी माल रोड को व्यवस्थित किए जाने का भी आग्रह किया है. इसके साथ ही दूसरी समस्याओं को लेकर भी एबीवीपी ने एसडीएम से बात की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता आशीष जोशी, कैलाश बिष्ट, प्रीतम ने कहा कि 2 साल कोरोना काल के बाद मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हुआ है परंतु स्थानीय और पालिका प्रशासन के साथ पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है. मसूरी में सभी तरफ जाम के झाम से लोग परेशान हैं. कई घंटों तक लोग जाम की मार झेल रहे हैं, मगर न तो पुलिस और न ही स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार है.

पढ़ें-Agnipath scheme protest: चंपावत में बीजेपी ऑफिस पर आक्रोशित युवाओं ने बोला हल्ला, PM मोदी के फाड़े पोस्टर-बैनर

उन्होंने कहा नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर व्यवस्थित किए जाने को लेकर पीआरडी के जवान तैनात किए जाते थे, परंतु इस बार यह भी नहीं किया गया है. वहीं, मसूरी माल रोड के बीचों बीच झूलाघर पर हाइड्रॉलिक बैरियर लगा दिए गए हैं. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा दोनों बैरियर से प्रतिबंधित समय पर वाहन कैसे प्रवेश कर रहे हैं? यह अपने आप से बड़ा सवाल है.

पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस के निशाने पर केंद्र सरकार, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

उन्होंने कहा नगर पालिका प्रशासन पूरी तरीके से पर्यटन सीजन में व्यवस्थाओं को बनाने में विफल साबित हो रहा है. पुलिस और प्रशासन के द्वारा तैयार किए गए सभी प्लान भी पूरी तरीके से फेल हैं. सरकार द्वारा मसूरी में पार्किग की समस्या को देखते हुए 32 करोड़ की लागत से मसूरी पेट्रोल पंप के पास बहुउद्देशीय पार्किंग का निर्माण कराया गया पर इसका भी उपयोग नहीं किया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.