मसूरीः मसूरी एमपीजी कॉलेज के आवासीय भवन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया है. ABVP ने गढ़वाल आयुक्त, जिलाधिकारी और कॉलेज प्रबंधन से कॉलेज के आवासीय भवन पर कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए तत्काल जांच की मांग की है. ABVP का आरोप है कि पालिका अध्यक्ष अपने पद का गलत फायदा उठाकर सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य पटियाल ने कहा कि अगर जल्द कॉलेज के आवासीय भवन पर कब्जा हटाया नहीं गया, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरेगी. ABVP ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पालिका अध्यक्ष अपने रसूख का फायदा उठाकर अपने खास लोगों के जरिए सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रीता सूरी को मिलेगी सुरक्षा, HC ने दून एसएसपी को दिए आदेश
वहीं मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार का कहना है कि कॉलेज के आवासीय भवन के एक भाग में बिना उनकी अनुमति के कुछ लोग निर्माण कर रहे हैं. लोगों ने मैनेजमेंट कोर्स के लिए बनाए गए ढांचे को भी ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह उक्त मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे.