ETV Bharat / state

एमपीजी कॉलेज में इकाई का विस्तार, एबीवीपी अध्यक्ष अंकित व मुनकुला शाही बनाए गए मंत्री - मसूरी एमपीजी कॉलेज

मसूरी स्थित एमपीजी कॉलेज में इकाई का विस्तार किया गया. इस दौरान अंकित रावत अध्यक्ष व मुनकुला शाही मंत्री बनाये गये.

mussoorie
एमपीजी कॉलेज में इकाई का विस्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:52 PM IST

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी ईकाई ने एमपीजी कॉलेज इकाई का विस्तार किया. जिसमें अंकित रावत अध्यक्ष व मुनकुला शाही मंत्री बनाये गये. एमपीजी कॉलेज एबीवीपी कार्यकारणी के गठन के मौके पर प्रांत सह एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने संबोधन किया, जहां उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीड़ की हड्डी हैं, जिसके माध्यम से संगठन चलता है.

पढ़ें- मेन फॉर वुमन: राज्य महिला आयोग ने पुरुषों को किया सम्मानित, वजह है खास

वहीं नगर उपाध्यक्ष आशीष कोठारी ने कहा कि एबीवीपी कथनी पर नहीं करनी पर विश्वास रखती है. नगर मंत्री आदित्य पडियार ने कहा कि संगठन को केवल छात्र संघ चुनाव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि साल के 365 दिन काम करने वाला संगठन है. वहीं, इस मौके पर महाविद्यालय की नई कार्यकारणी का गठन किया गया.

30वीं जूनियर एवं 43वीं सीनियर नेशनल चैपिंयनशिप में उत्तराखंड की टीम

वहीं, थ्रो बाॅल फैडरेशन ऑफ इंडिया एवं थ्रो बाॅल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के त्वाधान में 19 मार्च से 21 मार्च तक दुर्ग छत्तीसगढ में होने वाली 30वीं जूनियर एवं 43वीं सीनियर नेशनल चैपिंयनशिप में उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग करेगी. उत्तरखंड की 15 सदस्यीय बालिका वर्ग टीम में 7 खिलाड़ी छात्राएं मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की चुनी गई हैं. वहीं जूनियर बालक वर्ग में भी मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 8 खिलाड़ी छात्र प्रतिभाग करेंगे.

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी ईकाई ने एमपीजी कॉलेज इकाई का विस्तार किया. जिसमें अंकित रावत अध्यक्ष व मुनकुला शाही मंत्री बनाये गये. एमपीजी कॉलेज एबीवीपी कार्यकारणी के गठन के मौके पर प्रांत सह एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने संबोधन किया, जहां उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीड़ की हड्डी हैं, जिसके माध्यम से संगठन चलता है.

पढ़ें- मेन फॉर वुमन: राज्य महिला आयोग ने पुरुषों को किया सम्मानित, वजह है खास

वहीं नगर उपाध्यक्ष आशीष कोठारी ने कहा कि एबीवीपी कथनी पर नहीं करनी पर विश्वास रखती है. नगर मंत्री आदित्य पडियार ने कहा कि संगठन को केवल छात्र संघ चुनाव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि साल के 365 दिन काम करने वाला संगठन है. वहीं, इस मौके पर महाविद्यालय की नई कार्यकारणी का गठन किया गया.

30वीं जूनियर एवं 43वीं सीनियर नेशनल चैपिंयनशिप में उत्तराखंड की टीम

वहीं, थ्रो बाॅल फैडरेशन ऑफ इंडिया एवं थ्रो बाॅल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के त्वाधान में 19 मार्च से 21 मार्च तक दुर्ग छत्तीसगढ में होने वाली 30वीं जूनियर एवं 43वीं सीनियर नेशनल चैपिंयनशिप में उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग करेगी. उत्तरखंड की 15 सदस्यीय बालिका वर्ग टीम में 7 खिलाड़ी छात्राएं मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की चुनी गई हैं. वहीं जूनियर बालक वर्ग में भी मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 8 खिलाड़ी छात्र प्रतिभाग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.