ETV Bharat / state

एमपीजी कॉलेज की समस्याओं को लेकर मसूरी विधायक से मिले ABVP कार्यकर्ता

मसूरी में एमपीजी कॉलेज की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया.

abvp delegation met mla ganesh joshi
मसूरी विधायक से मिले ABVP कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:34 PM IST

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर मंत्री आदित्य पडियार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत और आशीष जोशी के नेतृत्व में विधायक गणेश जोशी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मसूरी एमपीजी कॉलेज की समस्याओं को लेकर विधायक से विस्तृत वार्ता की.

शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही प्रभावित

छात्रों का कहना है कि मसूरी एमपीजी कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जल्द ही शासन स्तर से शिक्षकों की नियुक्ति कराई जाए. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में ई-रोजगार परक विषय नहीं हैं, जिसके लिए छात्रों को देहरादून या अन्य जगहों पर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है. जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कॉलेज में आसपास के के क्षेत्र से सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए मसूरी आते हैं. वहां यातायात की पुख्ता सुविधाएं ना होने के कारण कई छात्र समय से कॉलेज ही नहीं पहुंच पाते. ऐसे में कैम्पटी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों से वाहनों की सुविधाएं कराई जानी चाहिए.

abvp delegation met mla ganesh joshi
विधायक से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता.

छात्रों ने कहा कि मसूरी कॉलेज की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. ऐसे में कब्जे को तत्काल हटाया जाना चाहिए. कॉलेज के बाहर अनाधिकृत रूप से लोग अपने वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शुरू हो होटल मैनेजमेंट का कोर्स

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत ने कहा कि मसूरी के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मसूरी में छोटे उद्योगों की स्थापना की जाए, जिससे कि मसूरी के युवाओं को मसूरी में ही रोज़गार मिल सके. वहीं कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू किया जाना चाहिए, जिससे युवाओं को मसूरी में ही बड़े होटलों में नौकरी मिल सके. इससे मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले पलायन पर रोक लगेगी और मसूरी का विकास भी होगा.

पढ़ें: मसूरी के MPG कॉलेज में खाली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पद, पढ़ाई हो रही बाधित

जल्द समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं को कॉलेज की समस्याओं का जल्द निराकरण करने को लेकर आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि जल्द वह इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री और सचिव से मुलाकात करेंगे. जिससे जल्द कॉलेज की समस्याओं का निराकरण हो सके. वहीं कॉलेज के बाहर हो रखे अतिक्रमण को भी हटाने के लिए एसडीएम मसूरी से वार्ता करेंगे. इस मौके पर कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर मंत्री आदित्य पडियार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत और आशीष जोशी के नेतृत्व में विधायक गणेश जोशी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मसूरी एमपीजी कॉलेज की समस्याओं को लेकर विधायक से विस्तृत वार्ता की.

शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही प्रभावित

छात्रों का कहना है कि मसूरी एमपीजी कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जल्द ही शासन स्तर से शिक्षकों की नियुक्ति कराई जाए. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में ई-रोजगार परक विषय नहीं हैं, जिसके लिए छात्रों को देहरादून या अन्य जगहों पर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है. जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कॉलेज में आसपास के के क्षेत्र से सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए मसूरी आते हैं. वहां यातायात की पुख्ता सुविधाएं ना होने के कारण कई छात्र समय से कॉलेज ही नहीं पहुंच पाते. ऐसे में कैम्पटी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों से वाहनों की सुविधाएं कराई जानी चाहिए.

abvp delegation met mla ganesh joshi
विधायक से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता.

छात्रों ने कहा कि मसूरी कॉलेज की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. ऐसे में कब्जे को तत्काल हटाया जाना चाहिए. कॉलेज के बाहर अनाधिकृत रूप से लोग अपने वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शुरू हो होटल मैनेजमेंट का कोर्स

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत ने कहा कि मसूरी के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मसूरी में छोटे उद्योगों की स्थापना की जाए, जिससे कि मसूरी के युवाओं को मसूरी में ही रोज़गार मिल सके. वहीं कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू किया जाना चाहिए, जिससे युवाओं को मसूरी में ही बड़े होटलों में नौकरी मिल सके. इससे मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले पलायन पर रोक लगेगी और मसूरी का विकास भी होगा.

पढ़ें: मसूरी के MPG कॉलेज में खाली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पद, पढ़ाई हो रही बाधित

जल्द समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं को कॉलेज की समस्याओं का जल्द निराकरण करने को लेकर आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि जल्द वह इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री और सचिव से मुलाकात करेंगे. जिससे जल्द कॉलेज की समस्याओं का निराकरण हो सके. वहीं कॉलेज के बाहर हो रखे अतिक्रमण को भी हटाने के लिए एसडीएम मसूरी से वार्ता करेंगे. इस मौके पर कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.