देहरादून: थाना प्रेमनगर के बाजार में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चलाकर देव ज्वेलर्स के यहां से लगभग 2 किलो से ज्यादा का सोना और 4 से 5 लाख नकदी लेकर फरार हो गए. लूट की इस घटना की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी भी जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे. पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें दो बाइक सवार लूट का माल लेकर प्रेमनगर के चाय बागान की तरफ फरार होते देखे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने ज्वेलर्स के कनपटी पर पिस्टल रखकर जेवरात से भरे अलमारी को खोलने के लिए कहा. जब ज्वेलर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर गोली चला दी, हालांकि व्यापारी बच गया. जिसके बाद हथियारबंद बदमाशों द्वारा लगभग 60 लाख कीमत की ज्वैलरी और लगभग 5 लाख की नकदी लेकर फरार हो गये.
पढे़ं- देहरादूनः परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम 6.05 बजे होगा 62 फुट के रावण का दहन
त्योहारी सीजन और शादी के डिलीवरी के चलते ज्वेलर्स के पास भारी मात्रा में जेवरात थे. देव ज्वैलर्स के संचालक ने बताया कि त्योहारी सीजन और चार से पांच शादियों के आर्डर के कारण उसकी दुकान पर लगभग 2 किलो सोने के जेवरात तैयार थे. जिन्हें कस्टमर को डिलीवरी करना था.
वहीं इस लूट की घटना के दौरान यह भी जानकारी सामने आई कि बदमाशों ने घटना के बाद फरार होते समय ज्वेलर से कहा कि पिछले दिनों प्रेमनगर के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की भरपाई को उन्होंने इस घटना से पूरा कर लिया है. हालांकि बदमाशों द्वारा इस कथन को गुमराह करने की दृष्टि से देखा जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रेमनगर के एक पेट्रोल पंप में कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई थी.
देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक बदमाशों को सीसीटीवी में देखा गया है. जिसके बाद अब बदमाशों की पहचान कर अलग-अलग टीमों को आरोपियों की धर पकड़ के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. ऐसे में शहरभर के अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी कर छानबीन की जा रही है.