ETV Bharat / state

इंजीनियर बनना चाहते हैं CBSE 12वीं के रीजन टॉपर अभिनव उनियाल, पिता पुर्तगाल में हैं शेफ - अभिनव उनियाल

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट (CBSE 12th result 2022 ) जारी कर दिया है. 13 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं. ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने देहरादून रीजन में टॉप किया है.

Abhinav Uniya
Abhinav Uniya
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 6:28 PM IST

ऋषिकेश: सीबीएसई बोर्ड (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) का आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. ऋषिकेश के गुमानीवाला ग्रामसभा निवासी अभिनव उनियाल ने देहरादून रीजन में टॉप किया है. अभिनव उनियाल के 98.60 प्रतिशत नंबर आए है. अभिनव उनियाल ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं. अभिनव उनियाल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

टॉपर छात्र अभिनव उनियाल ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद उनियाल पुर्तगाल में शेफ हैं. माता जशोदा उनियाल गृहणी हैं. अभिनव उनियाल रोजान करीब 8 घंटे पढ़ाई करते थे. कठिन परिश्रम की बदौलत ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. अभिनव ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है.

इंजीनियर बनना चाहते हैं CBSE 12वीं के रीजन टॉपर अभिनव उनियाल
पढ़ें- CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

अभिनव उनियाल को स्कूल के संस्थापक ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की ओर से बधाई दी गई है. अभिनव उनियाल इंजीनियर बनाना चाहते हैं. अब वह बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं. उनका ख्वाब इंजीनियर बनकर बनकर देश सेवा करने का है. अभिनव ने बताया कि बताया कि इंजीनियरिंग का क्षेत्र भी देश सेवा के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है.

किस विषय में कितने नंबर विषय नंबर: अंग्रेजी- 98, फिजिक्स- 100 केमिस्ट्री- 100 गणित- 100 फिजिकल एजुकेशन- 100 कुल- 498 (नोट- कुल अंक 500 में से) योगा ऑप्शनल 100.

इस लिंक पर क्लिक करके आप सीबीएसई रिजल्ट पता कर सकते हैं- https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login

ऋषिकेश: सीबीएसई बोर्ड (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) का आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. ऋषिकेश के गुमानीवाला ग्रामसभा निवासी अभिनव उनियाल ने देहरादून रीजन में टॉप किया है. अभिनव उनियाल के 98.60 प्रतिशत नंबर आए है. अभिनव उनियाल ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं. अभिनव उनियाल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

टॉपर छात्र अभिनव उनियाल ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद उनियाल पुर्तगाल में शेफ हैं. माता जशोदा उनियाल गृहणी हैं. अभिनव उनियाल रोजान करीब 8 घंटे पढ़ाई करते थे. कठिन परिश्रम की बदौलत ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. अभिनव ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है.

इंजीनियर बनना चाहते हैं CBSE 12वीं के रीजन टॉपर अभिनव उनियाल
पढ़ें- CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

अभिनव उनियाल को स्कूल के संस्थापक ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की ओर से बधाई दी गई है. अभिनव उनियाल इंजीनियर बनाना चाहते हैं. अब वह बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं. उनका ख्वाब इंजीनियर बनकर बनकर देश सेवा करने का है. अभिनव ने बताया कि बताया कि इंजीनियरिंग का क्षेत्र भी देश सेवा के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है.

किस विषय में कितने नंबर विषय नंबर: अंग्रेजी- 98, फिजिक्स- 100 केमिस्ट्री- 100 गणित- 100 फिजिकल एजुकेशन- 100 कुल- 498 (नोट- कुल अंक 500 में से) योगा ऑप्शनल 100.

इस लिंक पर क्लिक करके आप सीबीएसई रिजल्ट पता कर सकते हैं- https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login

Last Updated : Jul 22, 2022, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.