मसूरीः आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक नेता पर अभद्रता और गाली-गलौज करने के साथ उनके पर्चे फाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर भी दी है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति जब लंढौर बूचरखाना क्षेत्र में केजरीवाल अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही थीं, तभी खुद को भाजपा नेता बताने वाले नफीस कुरैशी नाम के शख्स ने महिलाओं के साथ अभद्रता व गाली-गलौज की. साथ ही उनके पर्चे भी फाड़ने की कोशिश की. इस घटना पर आम आदमी पार्टी की ओर से सुदेश सैनी, सोनी, शबाना और तहमीना खान ने कोतवाली में तहरीर दी है. आम आदमी पार्टी ने पुलिस से भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः मैराथन धावक संग बदसलूकी मामले में आरोपी से पूछताछ
वहीं इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का कहना है कि नफीस अहमद भाजपा के किसी भी मोर्चे में पदाधिकारी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती आई है. उधर खुद को भाजपा नेता बताने वाले नफीस अहमद ने इस घटना को सिरे से नकारा है. उनका कहना है कि न महिलाओं के साथ अभद्रता की और न ही कोई पर्चा फाड़ने की कोशिश की. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने इस मामले पर जांच की बात कही है.