ETV Bharat / state

पुलिस ग्रेड पे मामले को लेकर 25 जुलाई को AAP का प्रदर्शन - आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली

आम आदमी पार्टी 25 जुलाई को पुलिसकर्मियों के परिजनों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होगी. आप का कहना है कि सरकार को पुलिसकर्मी के ग्रेड पे मामले का जल्द निपटारा करना चाहिए.

aap-will-be-protest-on-july-25
25 जुलाई को आप का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:16 PM IST

देहरादून: पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे में कटौती किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी 25 तारीख को प्रदर्शन करने जा रही हैं. गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों के परिजन पहले ही अपना विरोध जता चुके हैं. ऐसे में 25 जुलाई को ग्रेड पे कटौती किए जाने के खिलाफ प्रदेश में होने वाले प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी भी भाग लेगी.

आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे वेतन 4600 से घटाकर 2800 कर दिया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों को हर माह 8 से 10 हजार रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन का आप समर्थन करेगी और इस प्रदर्शन में शामिल होगी.

नवीन पिरशाली ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल में जिस कर्तव्य निष्ठा और अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी को अंजाम दिया, उन पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मान दिए जाने की जगह ग्रेड पे में कटौती कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के 'ग्रेड पे' को लेकर उठापटक जारी, अनुशासन बनाये रखने में जुटा पुलिस विभाग

आप का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने कर्मचारियों को पूरी सर्विस में अनिवार्य रूप से तीन प्रमोशन किए जाने की बात कही है और वेतन आयोग की कमेटी ने भी 3 प्रमोशन पर ग्रेड पे का लाभ दिए जाने की बात कह चुकी है.

ऐसे में आम आदमी पार्टी मांग करती है कि राज्य सरकार को पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामला को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए. सरकार को कमेटी का गठन कर पुलिसकर्मियों को पूर्व की भांति 4600 ग्रेड पे का शासनादेश जल्द जारी करना चाहिए.

देहरादून: पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे में कटौती किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी 25 तारीख को प्रदर्शन करने जा रही हैं. गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों के परिजन पहले ही अपना विरोध जता चुके हैं. ऐसे में 25 जुलाई को ग्रेड पे कटौती किए जाने के खिलाफ प्रदेश में होने वाले प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी भी भाग लेगी.

आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे वेतन 4600 से घटाकर 2800 कर दिया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों को हर माह 8 से 10 हजार रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन का आप समर्थन करेगी और इस प्रदर्शन में शामिल होगी.

नवीन पिरशाली ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल में जिस कर्तव्य निष्ठा और अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी को अंजाम दिया, उन पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मान दिए जाने की जगह ग्रेड पे में कटौती कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के 'ग्रेड पे' को लेकर उठापटक जारी, अनुशासन बनाये रखने में जुटा पुलिस विभाग

आप का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने कर्मचारियों को पूरी सर्विस में अनिवार्य रूप से तीन प्रमोशन किए जाने की बात कही है और वेतन आयोग की कमेटी ने भी 3 प्रमोशन पर ग्रेड पे का लाभ दिए जाने की बात कह चुकी है.

ऐसे में आम आदमी पार्टी मांग करती है कि राज्य सरकार को पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामला को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए. सरकार को कमेटी का गठन कर पुलिसकर्मियों को पूर्व की भांति 4600 ग्रेड पे का शासनादेश जल्द जारी करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.