ETV Bharat / state

AAP के निशाने पर भाजपा सरकार, PM के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया, 67 सीट जीतने का किया दावा - आप का सरकार पर हमला

आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी जमकर हमला बोला.

AAP targets PM narendra Modi and CM pushkar singh Dhami
AAP के निशाने पर पीएम मोदी और सीएम धामी
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:06 PM IST

मसूरी: आम आदमी पार्टी ने हर घर रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने के अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने सीएम पुष्कर धामी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम धामी प्रदेश में रासुका लगा कर हिटलर शाही का उदाहरण दे रहे हैं.

आप प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपना प्रभाव खो चुकी है. सरकार रासुका जैसे ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर्मचारियों पर कर उनका शोषण कर रही है. देवभूमि में रासुका उत्तराखंड आंदोलन के समय पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने लगाई गई थी. आज वही मुलायम चेहरे से दिखने वाले मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में रासुका लगाई है.

उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई अंतर नहीं रह गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मुलायम सिंह यादव की राह पर चल पड़े हैं. आप मुद्दों की राजनीति कर रही है. जल, जंगल, जमीन, रोजगार, बिजली, पानी जैसे मुद्दों पर काम कर रही है. आप के बढ़ते जनाधार को देखकर कांग्रेस और भाजपा पूरी तरीके से बौखला गई है.

AAP के निशाने पर पीएम मोदी और सीएम धामी

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने उत्तराखंड के कई हॉस्पिटलों को दी सौगात, ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअली लोकार्पण

दिल्ली में आप की सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है. उसी से प्रभावित होकर उत्तराखंड की जनता अजय कोठियाल के नेतृत्व में आप की बनाने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कई योजनाओं की घोषणा की है. उनको पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी. आम आदमी पार्टी का मानना है कि इस बार उत्तराखंड में आप 70 में से 67 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.

नवीन पिरसाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करना राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बहाने अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए आए हैं. प्रधानमंत्री का एक सम्मानित पद से होता है, आज एक छोटे से ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री उत्तराखंड आये हैं, कल हो सकता है कि वह किसी शिविर का उद्घाटन करने आ जाए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की एक गंभीरता होती है, लेकिन नरेंद्र मोदी अपने पद की गरिमा खो चुके हैं. वह खुद को प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित नहीं कर पाए. वह केवल भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री बन कर रह गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मोड पर आकर भाजपा को जिताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 विधानसभा चुनाव के समय पर जनता से डबल इंजन मांगा था, लेकिन उत्तराखंड में डबल और ट्रिपल इंजन सब फेल हो चुके हैं. राजनाथ सिंह हाल में आए थे, उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को धाकड़ बल्लेबाज करार दिया, लेकिन धामी आखिरी ओवर में आए हैं, जहां वह कुछ नहीं कर पायेंगे.

मसूरी: आम आदमी पार्टी ने हर घर रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने के अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने सीएम पुष्कर धामी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम धामी प्रदेश में रासुका लगा कर हिटलर शाही का उदाहरण दे रहे हैं.

आप प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपना प्रभाव खो चुकी है. सरकार रासुका जैसे ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर्मचारियों पर कर उनका शोषण कर रही है. देवभूमि में रासुका उत्तराखंड आंदोलन के समय पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने लगाई गई थी. आज वही मुलायम चेहरे से दिखने वाले मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में रासुका लगाई है.

उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई अंतर नहीं रह गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मुलायम सिंह यादव की राह पर चल पड़े हैं. आप मुद्दों की राजनीति कर रही है. जल, जंगल, जमीन, रोजगार, बिजली, पानी जैसे मुद्दों पर काम कर रही है. आप के बढ़ते जनाधार को देखकर कांग्रेस और भाजपा पूरी तरीके से बौखला गई है.

AAP के निशाने पर पीएम मोदी और सीएम धामी

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने उत्तराखंड के कई हॉस्पिटलों को दी सौगात, ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअली लोकार्पण

दिल्ली में आप की सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है. उसी से प्रभावित होकर उत्तराखंड की जनता अजय कोठियाल के नेतृत्व में आप की बनाने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कई योजनाओं की घोषणा की है. उनको पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी. आम आदमी पार्टी का मानना है कि इस बार उत्तराखंड में आप 70 में से 67 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.

नवीन पिरसाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करना राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बहाने अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए आए हैं. प्रधानमंत्री का एक सम्मानित पद से होता है, आज एक छोटे से ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री उत्तराखंड आये हैं, कल हो सकता है कि वह किसी शिविर का उद्घाटन करने आ जाए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की एक गंभीरता होती है, लेकिन नरेंद्र मोदी अपने पद की गरिमा खो चुके हैं. वह खुद को प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित नहीं कर पाए. वह केवल भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री बन कर रह गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मोड पर आकर भाजपा को जिताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 विधानसभा चुनाव के समय पर जनता से डबल इंजन मांगा था, लेकिन उत्तराखंड में डबल और ट्रिपल इंजन सब फेल हो चुके हैं. राजनाथ सिंह हाल में आए थे, उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को धाकड़ बल्लेबाज करार दिया, लेकिन धामी आखिरी ओवर में आए हैं, जहां वह कुछ नहीं कर पायेंगे.

Last Updated : Oct 7, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.