ETV Bharat / state

Aam Aadmi Party: भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हुई AAP, फूंकने जा रही आंदोलन का बिगुल - AAP target Uttarakhand government

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि एक के बाद एक भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं. लेकिन सरकार मामले को लेकर गंभीर नहीं है. साथ ही आप ने मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:32 AM IST

भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हुई AAP

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. आम आदमी पार्टी का कहना है कि 2017 से 22 तक भाजपा की सरकार रही. फिर 2022 में प्रदेश की जनता ने भाजपा को दोबारा मौका दिया. बावजूद इसके भाजपा की सरकार ने झूठ बोलकर राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में डुबाने का काम किया.

आम आदमी पार्ट ने सरकार पर साधा निशाना: पार्टी के संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था हो या फिर राज्य में विकास के कार्य हों, इनको जिम्मेदारी से करने पर राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सरकार में बैठे लोग अपने स्वार्थों की सिद्धि करने के लिए भ्रष्टाचार में इस तरह लिप्त हो गए हैं कि सरकार को अपनों के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि 2022 में यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की पोल खुलने के साथ ही जिस तरह अलग-अलग परीक्षाओं में नकल माफियाओं द्वारा नकल कराने, पेपर लीक कराने से लेकर बरती गई अनियमितताओं का खुलासा हुआ, उससे साफ है कि सरकार मामले में कितनी गंभीर है. ये स्थिति तब है जब 40 से अधिक लोग गिरफ्तार भी हुए. उसके बावजूद 8 जनवरी को पटवारी भर्ती पेपर लीक होना सरकार राज्य सरकार के भ्रष्टाचार में डूबे होने की पुष्टि करता है.
पढ़ें-Joshimath Update: जोशीमठ आपदा को लेकर AAP हमलावर, लगाए गंभीर आरोप

आप ने आंदोलन की दी चेतावनी: जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यूकेएसएसएससी, विधानसभा भर्ती, UKPSC भर्ती घोटाले में भाजपा के नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्ती मामले में भी केवल 2016 से लेकर 2021 तक के मामले पर ही कार्रवाई हुई है. जबकि समिति की रिपोर्ट में यह सामने आयी थी कि जबसे विधानसभा का गठन हुआ है तब से लेकर 2022 तक नियमों के विरुद्ध भर्तियां की गई हैं. लेकिन क्योंकि यह चर्चा भी है कि विधानसभा अध्यक्ष ने 2016 से भाजपा सरकार की भर्तियों पर किसी की नजर ना पड़े और तत्कालीन मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुई अवैध भर्तियों को छुपाया जा सके. आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि पार्टी भाजपा सरकार की पोल खोलने के साथ ही आंदोलन का बिगुल फूंकने जा रही है. पार्टी इसके लिए जिला स्तर पर बैठकों का आयोजन करेगी और सरकार का 1 साल पूरा होते ही आंदोलन का बिगुल बजाते हुए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किए जाने का अभियान शुरू करेगी.

भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हुई AAP

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. आम आदमी पार्टी का कहना है कि 2017 से 22 तक भाजपा की सरकार रही. फिर 2022 में प्रदेश की जनता ने भाजपा को दोबारा मौका दिया. बावजूद इसके भाजपा की सरकार ने झूठ बोलकर राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में डुबाने का काम किया.

आम आदमी पार्ट ने सरकार पर साधा निशाना: पार्टी के संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था हो या फिर राज्य में विकास के कार्य हों, इनको जिम्मेदारी से करने पर राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सरकार में बैठे लोग अपने स्वार्थों की सिद्धि करने के लिए भ्रष्टाचार में इस तरह लिप्त हो गए हैं कि सरकार को अपनों के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि 2022 में यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की पोल खुलने के साथ ही जिस तरह अलग-अलग परीक्षाओं में नकल माफियाओं द्वारा नकल कराने, पेपर लीक कराने से लेकर बरती गई अनियमितताओं का खुलासा हुआ, उससे साफ है कि सरकार मामले में कितनी गंभीर है. ये स्थिति तब है जब 40 से अधिक लोग गिरफ्तार भी हुए. उसके बावजूद 8 जनवरी को पटवारी भर्ती पेपर लीक होना सरकार राज्य सरकार के भ्रष्टाचार में डूबे होने की पुष्टि करता है.
पढ़ें-Joshimath Update: जोशीमठ आपदा को लेकर AAP हमलावर, लगाए गंभीर आरोप

आप ने आंदोलन की दी चेतावनी: जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यूकेएसएसएससी, विधानसभा भर्ती, UKPSC भर्ती घोटाले में भाजपा के नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्ती मामले में भी केवल 2016 से लेकर 2021 तक के मामले पर ही कार्रवाई हुई है. जबकि समिति की रिपोर्ट में यह सामने आयी थी कि जबसे विधानसभा का गठन हुआ है तब से लेकर 2022 तक नियमों के विरुद्ध भर्तियां की गई हैं. लेकिन क्योंकि यह चर्चा भी है कि विधानसभा अध्यक्ष ने 2016 से भाजपा सरकार की भर्तियों पर किसी की नजर ना पड़े और तत्कालीन मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुई अवैध भर्तियों को छुपाया जा सके. आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि पार्टी भाजपा सरकार की पोल खोलने के साथ ही आंदोलन का बिगुल फूंकने जा रही है. पार्टी इसके लिए जिला स्तर पर बैठकों का आयोजन करेगी और सरकार का 1 साल पूरा होते ही आंदोलन का बिगुल बजाते हुए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किए जाने का अभियान शुरू करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.