ETV Bharat / state

AAP ने जारी की प्रत्याशियों की आखिरी सूची, हेमा आर्य नैनीताल से लड़ेंगी चुनाव, UKD ने भी जारी की 5वीं लिस्ट

उत्तराखंड चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी ने 5 लोगों को टिकट दिया है.

AAP released the final list of candidates
AAP ने जारी की प्रत्याशियों की आखिरी सूची
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 7:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर दी. हेमा आर्य को पार्टी ने नैनीताल से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इस सूची में 5 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि आज नामांकन का आखिरी दिन है.

ये भी पढ़ें: मसूरी सीट पर गणेश Vs गोदावरी की जंग, दोनों ने किया रिकॉर्डतोड़ जीत का दावा

नामांकन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने 5 प्रत्याशियों की आखरी सूची जारी की है. इसमें हेमा आर्य को नैनीताल से, कालाढूंगी से मंजू तिवारी को, यमुनोत्री विधानसभा से मनोज शाह को, रुद्रप्रयाग विधानसभा से प्यार सिंह नेगी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, रुद्रपुर विधानसभा से नंदलाल को चुनावी मैदान में उतारा है.

वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की है. दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की ओर से यह सूची जारी की गई है. इसमें तुला सिंह पडियार को रानीखेत विधानसभा, शकुंतला रावत को मसूरी विधानसभा, वहीं प्रताप नगर विधानसभा से पंकज व्यास निर्दलीय प्रत्याशी को जनता के अनुरोध पर समर्थन दिया गया है. पंकज व्यास दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा लालकुआं विधानसभा से दल ने सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी को समर्थन दिया है.

कालाढूंगी से मंजू तिवारी पर खेला दांव: नामांकन के अंतिम दिन आज आप पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए नैनीताल जिले में कांग्रेस और बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. आप ने कांग्रेस की महिला सचिव मंजू तिवारी को पार्टी में शामिल कर कालाढूंगी से प्रत्याशी बनाया है तो वहीं नैनीताल से भाजपा के कद्दावर नेता हेमा आर्य को भी पार्टी में शामिल करा कर नैनीताल से चुनावी समर में उतारा है. आप प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अब आप की धमक से डर गए हैं, और पार्टी का ग्राफ बढ़ता देख आज हेमा आर्य और मंजू तिवारी ने अपने-अपने दलों को छोड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि दोनों को आप की विधिवत सदस्यता दिलाई गई है और दोनों को पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया है.

काशीपुर में आप का घोषणा पत्र: काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने आज पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने जनता के हित में किए जाने वाले विकास कार्यों का गारंटी कार्ड जारी करते हुए काशीपुर क्षेत्र की जनता को 12 गारंटी दी है. इस दौरान उन्होंने जनता के हित में किए जाने वाले विकास कार्यों का गारंटी कार्ड जारी करते हुए काशीपुर क्षेत्र की जनता को 12 गारंटी दी है.

नैनीताल से हेम आर्य ने किया नामांकन: नैनीताल विधानसभा में चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. पहले बीजेपी और कांग्रेस में रह चुके हेम आर्य ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम अपना नामांकन पत्र भरा है. इस दौरान हेम आर्य ने उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस पर टिकट के वितरण पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है. हेम का कहना है कि दोनों ही राजनीतिक दल टिकट देने के नाम पर करोड़ों की मांग कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक माहौल खराब हो रहा है, इसलिए अब उन्होंने निस्वार्थ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर दी. हेमा आर्य को पार्टी ने नैनीताल से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इस सूची में 5 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि आज नामांकन का आखिरी दिन है.

ये भी पढ़ें: मसूरी सीट पर गणेश Vs गोदावरी की जंग, दोनों ने किया रिकॉर्डतोड़ जीत का दावा

नामांकन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने 5 प्रत्याशियों की आखरी सूची जारी की है. इसमें हेमा आर्य को नैनीताल से, कालाढूंगी से मंजू तिवारी को, यमुनोत्री विधानसभा से मनोज शाह को, रुद्रप्रयाग विधानसभा से प्यार सिंह नेगी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, रुद्रपुर विधानसभा से नंदलाल को चुनावी मैदान में उतारा है.

वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की है. दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की ओर से यह सूची जारी की गई है. इसमें तुला सिंह पडियार को रानीखेत विधानसभा, शकुंतला रावत को मसूरी विधानसभा, वहीं प्रताप नगर विधानसभा से पंकज व्यास निर्दलीय प्रत्याशी को जनता के अनुरोध पर समर्थन दिया गया है. पंकज व्यास दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा लालकुआं विधानसभा से दल ने सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी को समर्थन दिया है.

कालाढूंगी से मंजू तिवारी पर खेला दांव: नामांकन के अंतिम दिन आज आप पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए नैनीताल जिले में कांग्रेस और बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. आप ने कांग्रेस की महिला सचिव मंजू तिवारी को पार्टी में शामिल कर कालाढूंगी से प्रत्याशी बनाया है तो वहीं नैनीताल से भाजपा के कद्दावर नेता हेमा आर्य को भी पार्टी में शामिल करा कर नैनीताल से चुनावी समर में उतारा है. आप प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अब आप की धमक से डर गए हैं, और पार्टी का ग्राफ बढ़ता देख आज हेमा आर्य और मंजू तिवारी ने अपने-अपने दलों को छोड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि दोनों को आप की विधिवत सदस्यता दिलाई गई है और दोनों को पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया है.

काशीपुर में आप का घोषणा पत्र: काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने आज पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने जनता के हित में किए जाने वाले विकास कार्यों का गारंटी कार्ड जारी करते हुए काशीपुर क्षेत्र की जनता को 12 गारंटी दी है. इस दौरान उन्होंने जनता के हित में किए जाने वाले विकास कार्यों का गारंटी कार्ड जारी करते हुए काशीपुर क्षेत्र की जनता को 12 गारंटी दी है.

नैनीताल से हेम आर्य ने किया नामांकन: नैनीताल विधानसभा में चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. पहले बीजेपी और कांग्रेस में रह चुके हेम आर्य ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम अपना नामांकन पत्र भरा है. इस दौरान हेम आर्य ने उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस पर टिकट के वितरण पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है. हेम का कहना है कि दोनों ही राजनीतिक दल टिकट देने के नाम पर करोड़ों की मांग कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक माहौल खराब हो रहा है, इसलिए अब उन्होंने निस्वार्थ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.