ETV Bharat / state

UOU में गलत नियुक्तियों के खिलाफ AAP का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कल, धन सिंह का मांगा इस्तीफा - ओपन यूनिवर्सिटी में नियुक्ति का विरोध

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा की गई अवैध नियुक्ति के विरोध में कार्यकर्ता प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेंगे.

AAP protests against appointment in Uttarakhand Open University
AAP का 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 7:32 PM IST

देहरादून: ओपन यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्ति का मामला गरमाता जा रहा है. इसके विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी. आप ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर अवैध नियुक्ति करने का आरोप लगाया और इस्तीफे की मांग की.

आप युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने कहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा की गई अवैध नियुक्ति के विरोध में कार्यकर्ता प्रदेश के सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की करेंगे.

उन्होंने कहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्तियां उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और कुलपति ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए की है. प्रदेश में कई बेरोजगार नौकरी की आस में बैठे हैं और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मंत्री और कुलपति अपने करीबियों को अवैध रूप से नौकरियां देने में लगे हुए हैं और राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत और त्रिवेंद्र भी नहीं कर पाए इस स्कूल का प्रांतीयकरण, घोषणा कर भूले

आप ने आरोप लगाया कि धन सिंह रावत ने ओपन यूनिवर्सिटी को बीजेपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया है. जिसमें अपने पीआरओ, कुलपति के रिश्तेदार और इससे जुड़े लोगों समेत बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरियां दी गई है, जो सीधे-सीधे बेरोजगारों के साथ छलावा है.

आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से धन सिंह रावत और कैबिनेट से बाहर कर इन पदों पर हुई भर्ती की जांच करने की मांग की है. साथ ही इसके विरोध में पार्टी रविवार को प्रदेश भर में जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है.

कब-कब हुई नियुक्तियां: AAP का आरोप है कि उच्च शिक्षा मंत्री ने साल 2017 और 2019 के बीच सभी नियमों धता बताते हुए भाजपा के चहेतों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में मनमाफिक पोस्टिंग से नवाजा. आम आदमी पार्टी का कहना है कि 30 अगस्त 2019 को मीडिया में खबर आई जिसमें साफ-साफ बताया गया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक क्षेत्रीय निदेशक (असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर) के 8 पदों पर नियुक्ति में बड़ा घोटाला होने वाला है. खबर के बताए पर गिनार्ड पदों पर पहले से ही सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट के नाम तय हैं और उन सभी 8 नामों को प्रकाशित भी किया गया था. 2 सितंबर 2019 को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने जब असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर के पदों पर चयनित हुए लोगों की लिस्ट जारी की तो सभी आठ के आठ नाम वही थे, जो 30 अगस्त को मीडिया में आ चुके थे.

देहरादून: ओपन यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्ति का मामला गरमाता जा रहा है. इसके विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी. आप ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर अवैध नियुक्ति करने का आरोप लगाया और इस्तीफे की मांग की.

आप युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने कहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा की गई अवैध नियुक्ति के विरोध में कार्यकर्ता प्रदेश के सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की करेंगे.

उन्होंने कहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्तियां उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और कुलपति ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए की है. प्रदेश में कई बेरोजगार नौकरी की आस में बैठे हैं और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मंत्री और कुलपति अपने करीबियों को अवैध रूप से नौकरियां देने में लगे हुए हैं और राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत और त्रिवेंद्र भी नहीं कर पाए इस स्कूल का प्रांतीयकरण, घोषणा कर भूले

आप ने आरोप लगाया कि धन सिंह रावत ने ओपन यूनिवर्सिटी को बीजेपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया है. जिसमें अपने पीआरओ, कुलपति के रिश्तेदार और इससे जुड़े लोगों समेत बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरियां दी गई है, जो सीधे-सीधे बेरोजगारों के साथ छलावा है.

आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से धन सिंह रावत और कैबिनेट से बाहर कर इन पदों पर हुई भर्ती की जांच करने की मांग की है. साथ ही इसके विरोध में पार्टी रविवार को प्रदेश भर में जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है.

कब-कब हुई नियुक्तियां: AAP का आरोप है कि उच्च शिक्षा मंत्री ने साल 2017 और 2019 के बीच सभी नियमों धता बताते हुए भाजपा के चहेतों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में मनमाफिक पोस्टिंग से नवाजा. आम आदमी पार्टी का कहना है कि 30 अगस्त 2019 को मीडिया में खबर आई जिसमें साफ-साफ बताया गया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक क्षेत्रीय निदेशक (असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर) के 8 पदों पर नियुक्ति में बड़ा घोटाला होने वाला है. खबर के बताए पर गिनार्ड पदों पर पहले से ही सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट के नाम तय हैं और उन सभी 8 नामों को प्रकाशित भी किया गया था. 2 सितंबर 2019 को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने जब असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर के पदों पर चयनित हुए लोगों की लिस्ट जारी की तो सभी आठ के आठ नाम वही थे, जो 30 अगस्त को मीडिया में आ चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.