देहरादून: आम आदमी पार्टी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर उत्तराखंड के 51 मंदिरों का अधिग्रहण करने वाले अधिनियम को वापस लेने की मांग की है. आप ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह अधिनियम देवभूमि की समस्त जनता की भक्ति और निष्ठा पर प्रहार है.
आप के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अभिषेक बहुगुणा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य के लगभग सभी मंदिरों की व्यवस्थाएं संभालने के उद्देश्य से कानून लाया है. जिसमें सीएम को बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया है. लेकिन, जब से सरकार ने इस बिल को लाने का फैसला लिया है, तब से देवभूमि के तीर्थ पुरोहितों में व्यापक आक्रोश है. दरअसल, यह नई प्रणाली उनकी भूमिका और कर्तव्यों को बदल देगी जो वे और उनके परिवार दशकों से करते आ रहे हैं.
आप ने सीएम से आग्रह करते हुए कहा कि यह कानून देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के साथ छल करने जैसा है, इसलिए इस कानून को वापस लिया जाए. ऐसे में आप प्रदेश की जनता के साथ किए गए छल के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.