मसूरी: भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में मसूरी और काशीपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका.
मसूरी में आप पार्टी ने सीएम का पुतला फूंका
गैरसैंण में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की. साथ ही मसूरी के शहीद चौक पर करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
![मसूरी में आप का प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/aapprotest_02032021174207_0203f_1614687127_539.jpg)
ये भी पढ़ें: भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा, हरदा ने दी खुली चुनौती
आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन परसाली ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है. निर्दोष ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करवा रही है. राज्य आंदोलन के दौरान जिस प्रकार की बर्बरता मुलायम सिंह सरकार द्वारा की गई थी, उसी प्रकार से आज भाजपा निहत्थे आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसा रही है. भाजपा सरकार को इसका जवाब जनता बहुत जल्द देगी.
काशीपुर में लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के नेतृत्व में सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा किए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्सन किया. काशीपुर के मोहल्ला किला से मेन बाजार एमपी चौक होते हुए आप पार्टी ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और नारेबाजी की.
![काशीपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-01-speakofaaponlathichargeonprotestersdemandingroadingarasain-vis-uk10029_02032021175520_0203f_1614687920_1074.jpg)
प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने "भाजपा जब जब डरती है, पुलिस को आगे करती है" के नारे भी लगाए. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किए जाने पर सीएम त्रिवेंद रावत से माफी मांगने को कहा. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड की मित्र पुलिस का शत्रुता पूर्ण व्यवहार देख पूरा प्रदेश दंग है. मार्ग चौड़ीकरण करने की मांग कोई ज्यादा बड़ी मांग नहीं थी. मांग करने वाले प्रदेश वासियों के साथ अपराधियों जैसा सूलूक करके भाजपा ने अपना तानाशाही रूप दिखा दिया है. जब तक सीएम माफी नहीं मांगते, तब आम आदमी पार्टी खामोश नहीं बैठेगी.