देहरादून: प्रदेश में आम आदमी पार्टी शिक्षा को मुद्दा बनाते हुए सेल्फी विद स्कूल अभियान के जरिए राज्य सरकार को असहज कर रही है. सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे आम आदमी पार्टी के सेल्फी विद स्कूल अभियान को 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा आप पार्टी ने प्रदेश के स्कूलों की बदहाल तस्वीरों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए 13 जिलों में प्रदर्शनी लगाने का ऐलान किया है.
बता दें कि आप पार्टी ने सेल्फी विद स्कूल अभियान 8 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए शुरू किया था, लेकिन इस अभियान को 2 दिन और बढ़ा दिया गया है. पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट और उमा सिसोदिया का कहना है कि सेल्फी विद स्कूल अभियान की सफलता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जिसको देखते हुए इस अभियान को अगले 2 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार को घेरा, चारधाम सड़क निर्माण को लेकर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि अब यह अभियान 11 और 12 जनवरी को भी जारी रहेगा. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने 15 जनवरी को 13 जिलों में बदहाल और जर्जर हो चुके स्कूलों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाने का ऐलान किया है.