मसूरी: कृषि कानूनों को विरोध में 26 जनवरी को किसान देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे है. जिसके समर्थन में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने मसूरी में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप नेताओं ने जहां किसानों के समर्थन में जय जवान जय किसान का नारा दिया तो वहीं बीजेपी सरकार के नीतियों पर जमकर निशाना भी साधा.
उत्तराखंड आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान सड़कों पर है. किसान पिछले दो महीने से काले कानून रद्द करने की मांग कर रहे है, लेकिन मोदी सरकार की हठधर्मिता साफ तौर पर नजर आ रही है. भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब गणतंत्र दिवस में दो परेड आयोजित की जा रही है. एक किसानों की और दूसरी जवानों की.
पढ़ें- महाकुंभ में SOP का पालन कराना चुनौती, CM अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि आप किसानों का समर्थन करते हुए देशभर में सभी राज्यों की विधानसभाओं पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. इस अलावा उन्होंने हरिद्वार कुंभ के आयोजन पर भी सवाल खड़ किए है.
हरिद्वा कुंभ को लेकर नवीन पिरसाली ने कहा कि अभी कुंभ मेले को लेकर प्रशासन और सरकार तैयार ही नहीं है. कुम्भ के अंतिम चरण पर भी कई काम किए जा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सनातन धर्म में सबसे बड़ा हरिद्वार का कुंभ माना जाता है और ऐसे में अगर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होगी तो हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जो केंद्र और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.