ETV Bharat / state

'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट संचालिका को मिला AAP का साथ, रविंद्र जुगरान ने दी बधाई - dehradun Pyaari Paharan restaurant

'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट नाम पर उपजे विवाद के बाद अब आम आदमी पार्टी ने रेस्टोरेंट संचालिका प्रीति मंडोलिया का समर्थन किया है.

pyaari-paharan-restaurant-owner-preeti-mandolia
'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट संचालिका को मिला AAP का साथ
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:59 PM IST

देहरादून: राजधानी के बंजारावाला में प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट को लेकर विवाद देखने को मिला. जहां कई लोगों ने इसके नाम पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया. वहीं, कई लोगों ने इसका समर्थन किया है. मामले में अब आम आदमी पार्टी ने रेस्टोरेंट संचालिका प्रीति मंडोलिया का समर्थन किया और उनके इस स्वरोजगार का जमकर समर्थन किया.

आप नेता रविंद्र जुगरान ने प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति मंडोलिया से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. रविंद्र जुगरान ने कहा प्रीति उत्तराखंड की बेटी है. उसने स्वरोजगार अपनाने के लिए 'प्यारी पहाड़न' नाम से रेस्टोरेंट खोला है, जो उसके द्वारा किया गया एक सार्थक प्रयास है.

'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट संचालिका को मिला AAP का साथ

उन्होंने कहा कि यह मात्र रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि उत्तराखंडियत को आगे बढ़ाने वाला भी कदम है. इस रेस्टोरेंट से उत्तराखंड के व्यंजनों का प्रचार प्रसार होगा. राज्य के उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा. जब पर्यटक यहां आते हैं तो ऐसे रेस्टोरेंट का होना स्वाभाविक है, इससे हमारे पहाड़ी व्यंजनों का सीधा प्रचार हो सकेगा. यदि उत्तराखंड में इस नाम से रजिस्टर्ड नहीं खुलेंगे तो फिर कहां खुलेंगे.

रविंद्र जुगरान ने कहा प्रीति एक प्रेरणा बनने का काम कर रही है, जिससे नौजवान अपने दम पर स्वरोजगार अपना सके. साथ ही पहाड़ी उत्पादों का प्रचार करते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन सके.

ये भी पढ़ें: कौन है वो 'प्यारी पहाड़न' जिसने इतने विरोध के बाद भी हार नहीं मानी, खास बातचीत

'प्यारी पहाड़न' नाम से आपत्ति: खुद को राज्य आंदोलनकारी बताने वाले और उनके साथ कुछ कथित समाजसेवियों ने 'प्यारी पहाड़न' नाम पर आपत्ति जताई. जिसके बाद रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई. प्रीति ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के लोगों से पूछा है कि क्या 'प्यारी पहाड़न' नाम में किसी तरह की कोई खामी या फिर संस्कृति से कोई छेड़छाड़ है. इस पर प्रीति को पूरे प्रदेश भर से लोगों का समर्थन मिल रहा है.

देहरादून: राजधानी के बंजारावाला में प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट को लेकर विवाद देखने को मिला. जहां कई लोगों ने इसके नाम पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया. वहीं, कई लोगों ने इसका समर्थन किया है. मामले में अब आम आदमी पार्टी ने रेस्टोरेंट संचालिका प्रीति मंडोलिया का समर्थन किया और उनके इस स्वरोजगार का जमकर समर्थन किया.

आप नेता रविंद्र जुगरान ने प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति मंडोलिया से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. रविंद्र जुगरान ने कहा प्रीति उत्तराखंड की बेटी है. उसने स्वरोजगार अपनाने के लिए 'प्यारी पहाड़न' नाम से रेस्टोरेंट खोला है, जो उसके द्वारा किया गया एक सार्थक प्रयास है.

'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट संचालिका को मिला AAP का साथ

उन्होंने कहा कि यह मात्र रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि उत्तराखंडियत को आगे बढ़ाने वाला भी कदम है. इस रेस्टोरेंट से उत्तराखंड के व्यंजनों का प्रचार प्रसार होगा. राज्य के उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा. जब पर्यटक यहां आते हैं तो ऐसे रेस्टोरेंट का होना स्वाभाविक है, इससे हमारे पहाड़ी व्यंजनों का सीधा प्रचार हो सकेगा. यदि उत्तराखंड में इस नाम से रजिस्टर्ड नहीं खुलेंगे तो फिर कहां खुलेंगे.

रविंद्र जुगरान ने कहा प्रीति एक प्रेरणा बनने का काम कर रही है, जिससे नौजवान अपने दम पर स्वरोजगार अपना सके. साथ ही पहाड़ी उत्पादों का प्रचार करते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन सके.

ये भी पढ़ें: कौन है वो 'प्यारी पहाड़न' जिसने इतने विरोध के बाद भी हार नहीं मानी, खास बातचीत

'प्यारी पहाड़न' नाम से आपत्ति: खुद को राज्य आंदोलनकारी बताने वाले और उनके साथ कुछ कथित समाजसेवियों ने 'प्यारी पहाड़न' नाम पर आपत्ति जताई. जिसके बाद रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई. प्रीति ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के लोगों से पूछा है कि क्या 'प्यारी पहाड़न' नाम में किसी तरह की कोई खामी या फिर संस्कृति से कोई छेड़छाड़ है. इस पर प्रीति को पूरे प्रदेश भर से लोगों का समर्थन मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.