देहरादून: दिल्ली की कालक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी उत्तराखंड की जनता को वर्चुअली जुड़ी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि 21 सालों में सिर्फ उत्तराखंड के नेताओं ने अपना विकास किया है.
आतिशी ने कहा कि उत्तराखंड विधनसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी की मतदान होना है, ये दिन उत्तराखंड के भविष्य के लिए बहुत है. उत्तराखंड बनाने के लिए यहां के लोगों बड़ा बलिदान दिया है, लेकिन राज्य गठन के 21 साल भी जनता के हाथ खाली हैं. उत्तराखंड में आज भी शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है. क्योंकि इस दिशा में किसी भी सरकार ने कुछ नहीं किया.
आतिशी ने कहा कि जब वे उत्तराखंड आई थी तो उन्होंने देहरादून में सचिवालय के पास स्थित सरकारी स्कूलों का बुरा हाल देखा था. काशीपुर में भी सरकारी स्कूलों की हालत कुछ ऐसी ही थी. स्कूलों की ये हालत देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
पढ़ें- सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी, बिना फरियाद सुनें चलते बने मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि अपना रोजगार पाने के लिए यहां के युवाओं को अपना घर और अपना गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. क्योंकि उनके पास उत्तराखंड में रोजगार का कोई विकल्प नहीं है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी को गालियां देते हैं, लेकिन हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को हर महीने 4,000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है तो यह तीन सौ यूनिट बिजली जनता को मुफ्त क्यों नहीं मिलनी चाहिए.