ETV Bharat / state

मिशन 2022: AAP ने लगाए मसूरी पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप, काशीपुर में बढ़ा कुनबा

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 3:41 PM IST

मसूरी में आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं, काशीपुर में आप ने सैकड़ों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई.

Mussoorie Latest News
Mussoorie Latest News

मसूरी/काशीपुर: मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान विधानसभा प्रभारी नवीन पिरसाली ने नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोप लगाये. वहीं, काशीपुर में आम आदमी पार्टी सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी नवीन पिरसाली ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को पालिका अध्यक्ष ने अवैध रूप से झड़ीपानी में अपने आवास के पास जेसीबी चलवाई. उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष नाले को कब्जाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही ईको टैक्स बैरियर और रोपवे से लेकर तमाम कार्यों में घोटाला कर रहे हैं.

पालिकाध्यक्ष ने सभी आरोप नकारे

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने तमाम आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ईको टैक्स बैरियर, रोपवे जैसे तमाम कार्य को अनुमति के बाद आगे बढ़ाए गए हैं. जिस जमीन की आप कार्यकर्ता बात कर रहे हैं, उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अगर यह आरोप सिद्ध होते हैं, तो वो इस्तीफा देने के लिए तैयार है.

Mussoorie Latest News
काशीपुर में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान.

पढ़ें- चमोली आपदा: विद्युत आपूर्ति को लेकर सीएम और आपदा विभाग के आंकड़ों में अंतर

काशीपुर में आप का सदस्यता अभियान

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि दिल्ली की भांति उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. दीपक बाली ने विधायक चीमा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी नहीं सुन रही तो उनको पार्टी से इस्तीफा देकर जनता के साथ आ जाना चाहिए. इस दौरान सभी ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

मसूरी/काशीपुर: मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान विधानसभा प्रभारी नवीन पिरसाली ने नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोप लगाये. वहीं, काशीपुर में आम आदमी पार्टी सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी नवीन पिरसाली ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को पालिका अध्यक्ष ने अवैध रूप से झड़ीपानी में अपने आवास के पास जेसीबी चलवाई. उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष नाले को कब्जाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही ईको टैक्स बैरियर और रोपवे से लेकर तमाम कार्यों में घोटाला कर रहे हैं.

पालिकाध्यक्ष ने सभी आरोप नकारे

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने तमाम आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ईको टैक्स बैरियर, रोपवे जैसे तमाम कार्य को अनुमति के बाद आगे बढ़ाए गए हैं. जिस जमीन की आप कार्यकर्ता बात कर रहे हैं, उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अगर यह आरोप सिद्ध होते हैं, तो वो इस्तीफा देने के लिए तैयार है.

Mussoorie Latest News
काशीपुर में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान.

पढ़ें- चमोली आपदा: विद्युत आपूर्ति को लेकर सीएम और आपदा विभाग के आंकड़ों में अंतर

काशीपुर में आप का सदस्यता अभियान

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि दिल्ली की भांति उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. दीपक बाली ने विधायक चीमा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी नहीं सुन रही तो उनको पार्टी से इस्तीफा देकर जनता के साथ आ जाना चाहिए. इस दौरान सभी ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.