मसूरी: शनिवार देर शाम को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चमोली आपदा में अपनी जान गंवाने वालों को पिक्चर पैलेस से झूलाघर तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. शहीद स्थल पर दो मिनट का मौन भी रखा गया.
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि इस आपदा में जान गंवाने वाले व घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के साथ आम आदमी पार्टी हर मदद के लिए तैयार है. चमोली आपदा प्राकृतिक व दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ ही मानवजनित भी है. वहीं उत्तराखंड व देश-विदेश के कई पर्यावरणविद भी इस बात को लंबे समय से उठा रहे हैं कि देश भर की बिजली आपूर्ति की मांग को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर मानकों से कहीं अधिक बोझ डाला जा रहा है. ऐसे में आवश्यक है कि चमोली आपदा सहित उत्तराखंड में चल रहे व प्रस्तावित सभी पावर प्रोजेक्ट्स की जांच की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः रुड़कीः दुकान में मिला अंडरग्राउंड डीजल टैंक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिया एक्शन
नवीन पिरशाली ने बताया कि उत्तराखंड के पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद होने के बावजूद भी सिर्फ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ही उत्तराखंड में आई इस आपदा के पीड़ित परिवारों के हक की आवाज राज्यसभा में बुलन्द की. वहीं आम आदमी पार्टी की पुरजोर मांग है कि सभी मृतकों के परिजनों को कम से कम 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि ससम्मान प्रदान की जाए.