ETV Bharat / state

चौकीदार की नौकरी मिलते ही सरकार पर भड़के कोठियाल, 16 लाख की गन दिखाकर मांगा जवाब - AAP's target on BJP government

आप सीएम उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी 16 लाख की लाइसेंसी राइफल दिखाते हुए पहले इसका बखान किया. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.

col-ajay-kothiyal-shows-his-licensed-rifle
कर्नल कोठियाल ने दिखाई राइफल
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 3:55 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल आज जब सचिवालय से बाहर आए तो उन्होंने अपनी 16 लाख रुपए की लाइसेंसी सेमी ऑटोमेटिक प्वाइंट 22 राइफल का प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.

बता दें कि आप सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बेरोजगारों के साथ छलावा किए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक आउटसोर्सिंग कंपनी ने उन्हें ₹25,000 रिश्वत लेकर चंपावत में नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर दिया है.

कर्नल कोठियाल ने दिखाई राइफल

ये भी पढ़ें: CM कैंडिडेट को मिली सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी, 25 हजार देनी पड़ी घूस

सचिवालय से बाहर निकलने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी लाइसेंस राइफल का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने गन की खूबियों बताते हुए कहा कि यह गन 200 गज की दूरी तक माथे के बीच निशाना मारती है. इसकी कीमत 16 लाख रुपए है. उन्होंने कहा कि आज सरकार की बदौलत उन्हें ₹8,475 की चौकीदार की नौकरी मिली है.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा सरकार ने उन्हें चौकीदार की नौकरी से नवाजा है. ऐसे में 26 साल के अपने फौज के अनुभव को देखते हुए सरकार उन्हें 8,000 की बजाय 15,000 की नौकरी दे दे. जब उन्हें 25 हजार की रिश्वत देकर चौकीदार की नौकरी मिल गई तो 5 हजार की और रिश्वत लेकर मुझे 15 हजार वाली नौकरी दे दी जाए. जब उन्हें यह वेतन मिलने लगेगा तो वह युवाओं के लिए रोजगार के और बढ़िया अवसर ईजाद करेंगे.

कर्नल कोठियाल का आरोप:कर्नल कोठियाल ने बताया कि उनको यह नौकरी ए स्क्वायर एजेंसी को 25 हजार रुपये की घूस देकर मिली है. एजेंसी से उन्हें ₹8,500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे. कर्नल कोठियाल ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी.

देहरादून: आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल आज जब सचिवालय से बाहर आए तो उन्होंने अपनी 16 लाख रुपए की लाइसेंसी सेमी ऑटोमेटिक प्वाइंट 22 राइफल का प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.

बता दें कि आप सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बेरोजगारों के साथ छलावा किए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक आउटसोर्सिंग कंपनी ने उन्हें ₹25,000 रिश्वत लेकर चंपावत में नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर दिया है.

कर्नल कोठियाल ने दिखाई राइफल

ये भी पढ़ें: CM कैंडिडेट को मिली सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी, 25 हजार देनी पड़ी घूस

सचिवालय से बाहर निकलने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी लाइसेंस राइफल का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने गन की खूबियों बताते हुए कहा कि यह गन 200 गज की दूरी तक माथे के बीच निशाना मारती है. इसकी कीमत 16 लाख रुपए है. उन्होंने कहा कि आज सरकार की बदौलत उन्हें ₹8,475 की चौकीदार की नौकरी मिली है.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा सरकार ने उन्हें चौकीदार की नौकरी से नवाजा है. ऐसे में 26 साल के अपने फौज के अनुभव को देखते हुए सरकार उन्हें 8,000 की बजाय 15,000 की नौकरी दे दे. जब उन्हें 25 हजार की रिश्वत देकर चौकीदार की नौकरी मिल गई तो 5 हजार की और रिश्वत लेकर मुझे 15 हजार वाली नौकरी दे दी जाए. जब उन्हें यह वेतन मिलने लगेगा तो वह युवाओं के लिए रोजगार के और बढ़िया अवसर ईजाद करेंगे.

कर्नल कोठियाल का आरोप:कर्नल कोठियाल ने बताया कि उनको यह नौकरी ए स्क्वायर एजेंसी को 25 हजार रुपये की घूस देकर मिली है. एजेंसी से उन्हें ₹8,500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे. कर्नल कोठियाल ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी.

Last Updated : Sep 7, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.