ETV Bharat / state

निर्माणाधीन पार्किंग गिरने की AAP ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

author img

By

Published : May 1, 2021, 3:49 PM IST

किंग क्रेग पर निर्माणाधीन पार्किंग का हिस्सा गिरने के बाद मौके पर पहुंचे आप के प्रदेश प्रवक्ता ने निर्माण कार्य को लेकर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. साथ ही मुख्यमंत्री से पार्किंग के निर्माण कार्य में हुई लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

Mussoorie
निर्माणाधीन पार्किंग का गिरा हिस्सा

मसूरी: शहर के किंग क्रेग पर निर्माणाधीन पार्किंग का हिस्सा गिर गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली मौके पर पहुंचे. मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग डिजाइन और निर्माण के समय गैस वेल्डिंग व अन्य कार्यों में घोर लापरवाही बरती गई है.

जानकारी के मुताबिक करीब 32 करोड़ की लागत वाली इस पार्किंग का ठेका ऋचा कंस्ट्रक्शन कंपनी को साल 2016 में दिया गया था. यह पार्किंग साल 2018 तक बनकर तैयार होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते ये पार्किंग समय पर नहीं बन पाई. इसके निचले हिस्से की सॉइल टेस्टिंग भी हुई. उसमें ये पाया गया कि यहां की जमीन कमजोर है. उसके बावजूद भी कैसे इसका ढांचा पास हुआ, ये जांच का विषय है. शनिवार को वही पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर गिरकर आ गया. फिलहाल इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: दून में बस होने वाला था अपहरण, पुलिस ने दो अपहर्ताओं को पकड़ लिया

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पिरशाली ने कहा कि इस पार्किंग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की देख-रेख में किया जा रहा है. इस विभाग के मुखिया खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में आप मांग करती है कि इस घोर लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच हो और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही इसके नुकसान की भरपाई कंस्ट्रक्शन कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों से ली जानी चाहिए. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी इस तरह ना हो.

मसूरी: शहर के किंग क्रेग पर निर्माणाधीन पार्किंग का हिस्सा गिर गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली मौके पर पहुंचे. मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग डिजाइन और निर्माण के समय गैस वेल्डिंग व अन्य कार्यों में घोर लापरवाही बरती गई है.

जानकारी के मुताबिक करीब 32 करोड़ की लागत वाली इस पार्किंग का ठेका ऋचा कंस्ट्रक्शन कंपनी को साल 2016 में दिया गया था. यह पार्किंग साल 2018 तक बनकर तैयार होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते ये पार्किंग समय पर नहीं बन पाई. इसके निचले हिस्से की सॉइल टेस्टिंग भी हुई. उसमें ये पाया गया कि यहां की जमीन कमजोर है. उसके बावजूद भी कैसे इसका ढांचा पास हुआ, ये जांच का विषय है. शनिवार को वही पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर गिरकर आ गया. फिलहाल इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: दून में बस होने वाला था अपहरण, पुलिस ने दो अपहर्ताओं को पकड़ लिया

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पिरशाली ने कहा कि इस पार्किंग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की देख-रेख में किया जा रहा है. इस विभाग के मुखिया खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में आप मांग करती है कि इस घोर लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच हो और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही इसके नुकसान की भरपाई कंस्ट्रक्शन कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों से ली जानी चाहिए. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी इस तरह ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.