AAP का लगातार बढ़ रहा कुनबा, 15 को जसपुर में किसान संकल्प यात्रा, भगवंत मान करेंगे रोड शो - Aam Aadmi Party worker
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी देहरादून में कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. तो वहीं, आप सांसद भगवंत मान 15 नवंबर को जसपुर से किसान संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे.
देहरादून/काशीपुर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार किया है. देहरादून में जोनल प्रभारी अमित कुमार ने प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी की संस्तुति पर कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए संगठन में कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी.
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए भूपेंद्र फरासी को महानगर अध्यक्ष देहरादून, संजय क्षेत्री को जिला महासचिव, नसीर खान को जिला महासचिव अरविंद को जिला उपाध्यक्ष, राजीव तोमर को जिला उपाध्यक्ष और श्री चंद्र आर्य को जिला सचिव नियुक्त किया है.
AAP नेताओं को उत्तराखंड दौरा शुरू: विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं के उत्तराखंड दौरे शुरू हो गए हैं. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत हरिद्वार पहुंचेंगे और देव भूमि जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही दो दिनों में अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद ने बताया कि राजेंद्र पाल दो दिनों में चार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 15 नवंबर सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर वह ज्वालापुर विधानसभा में देवभूमि जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसी दिन उनकी एक जनसभा ऋषिकेश विधानसभा में होगी. उससे अगले दिन 16 नवंबर को राजेंद्र पाल गौतम हरिद्वार में एक जनसभा और सदस्यों से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद विधानसभा मंगलोर में भी उनका एक कार्यक्रम तय है.
पढ़ें- विजय बहुगुणा के CM बदलने वाले बयान पर बीजेपी में खामोशी, कांग्रेस ने ली चुटकी
उधर, काशीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ही पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान 15 नवंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. उनके आने पर किसान संकल्प यात्रा 15 नवंबर को जसपुर से शुरू होगी और 17 नवंबर को सितारगंज में समाप्त होगी.
किसान संकल्प यात्रा जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा खटीमा और सितारगंज में 6 जनसभाओं के साथ-साथ सभी 9 विधानसभाओं में भगवंत मान रोड शो भी करेंगे. काशीपुर में उनका रोड शो सुबह 11:30 बजे किला बाजार से शुरू होगा और मैन मार्केट से होते हुए चीमा चौराहा, वहां से संकल्प यात्रा बाजपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी. इससे पूर्व सांसद मान काशीपुर में ही सुबह 9:30 बजे रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर किसान संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे. इसी संकल्प पत्र के द्वारा सांसद मान किसानों के हित में की जाने वाली घोषणाएं करेंगे जो किसान हित में मील का पत्थर सिद्ध होंगी.