ETV Bharat / state

देहरादून: CM बदले जाने पर AAP ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- चेहरा नया, सोच वही

प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह को हटाने पर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड बीजेपी पर निशाना साधा है. आप का कहना है कि बीजेपी का चरित्र प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने से कुछ हासिल नहीं होने वाला नही है. उत्तराखंड की जनता के चार साल बर्बाद करने के लिए बीजेपी को उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:10 PM IST

देहरादून/बागेश्वर/अल्मोड़ा: गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी को भी भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है, क्योंकि सीएम के लिए चेहरा भले ही नया है, लेकिन सोच वही है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता के 4 साल बर्बाद कर दिए हैं. आप भाजपा आलाकमान अपनी नाकामी छिपाने के लिए सीएम का चेहरा बदल रहा है. उन्होंने कहा कि इन बीते 4 सालों में प्रदेश विकास की गति से काफी पीछे चले गया है, क्योंकि त्रिवेंद्र रावत इन 4 सालों में सोते रहे, इसलिए उन्होंने प्रदेश के विकास में कभी ध्यान नहीं दिया.

CM बदले जाने पर AAP ने साधा भाजपा पर निशाना.

कलेर ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री नाराज थे. आखिरकार उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकमान ने उनको हटाकर जीरो वर्क सीएम वाली बात पर मुहर लगा दी है, इससे साबित हो गया है कि बीजेपी का चेहरा नया है लेकिन सोच वही है. उन्होंने कहा कि आप चेहरा बदलने के बाद प्रदेश की जनता को बीते 4 सालों का हिसाब चाहिए जो बीजेपी नहीं दे सकती.

संसदीय सीट पर उपचुनाव से बढ़ेगा आर्थिक बोझ- आप

आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरा बदले जाने के बाद बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश को जबरन दो उपचुनावों की दहलीज पर खड़ा कर दिया है. एक सांसद को मुख्यमंत्री बनाए जाने से जहां संसदीय सीट पर उपचुनाव होगा, तो वहीं मुख्यमंत्री के खाली कुर्सी के लिए भी उप चुनाव का आर्थिक बोझ प्रदेश सरकार पर पड़ेगा. ऐसे में क्या 57 विधायकों की पार्टी में कोई भी काबिल विधायक नहीं था जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सकता था.

पढ़ें- पहले ही हो गयी थी TSR के इस्तीफे की भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा था पंकज कलखुडिया ने

भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए- बसंत कुमार

बागेश्वर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर भाजपा ने 2022 में होने वाले चुनाव से पहले ही हार मान ली है. आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सीएम के कुछ भी काम न करने की बात सच साबित हुई है. चेहरा बदलकर भाजपा ने अपने आप को सही साबित करने की कोशिश की है जो जनता से छुपा नहीं है. उत्तराखंड की जनता से उसके 4 साल खराब करने के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए.

सीएम रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत चार साल सोते रहे- मनोज गुप्ता

अल्मोड़ा में आप के संगठन मंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता के 4 साल बर्बाद कर दिए हैं और अब बीजेपी आलाकमान अपनी नाकामी छुपाने के लिए सीएम का चेहरा बदल रहा है. लेकिन चेहरा बदलने से इस सरकार की कमियां और नाकामी को जनता से नहीं छुपाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इन बीते 4 सालों में प्रदेश विकास की गति से कोसों पीछे चला गया है. त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए 4 साल तक सोते रहे.

उन्होंने कभी भी प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं दिया, जिससे खुद उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री नाराज थे. आखिरकार उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना ही पडा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार कहती आ रही थी ये जीरो वर्क सीएम है, जिसपर बीजेपी आलाकमान ने उनको हटा कर आप की जीरो वर्क सीएम वाली बात पर मुहर लगा दी है.

देहरादून/बागेश्वर/अल्मोड़ा: गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी को भी भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है, क्योंकि सीएम के लिए चेहरा भले ही नया है, लेकिन सोच वही है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता के 4 साल बर्बाद कर दिए हैं. आप भाजपा आलाकमान अपनी नाकामी छिपाने के लिए सीएम का चेहरा बदल रहा है. उन्होंने कहा कि इन बीते 4 सालों में प्रदेश विकास की गति से काफी पीछे चले गया है, क्योंकि त्रिवेंद्र रावत इन 4 सालों में सोते रहे, इसलिए उन्होंने प्रदेश के विकास में कभी ध्यान नहीं दिया.

CM बदले जाने पर AAP ने साधा भाजपा पर निशाना.

कलेर ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री नाराज थे. आखिरकार उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकमान ने उनको हटाकर जीरो वर्क सीएम वाली बात पर मुहर लगा दी है, इससे साबित हो गया है कि बीजेपी का चेहरा नया है लेकिन सोच वही है. उन्होंने कहा कि आप चेहरा बदलने के बाद प्रदेश की जनता को बीते 4 सालों का हिसाब चाहिए जो बीजेपी नहीं दे सकती.

संसदीय सीट पर उपचुनाव से बढ़ेगा आर्थिक बोझ- आप

आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरा बदले जाने के बाद बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश को जबरन दो उपचुनावों की दहलीज पर खड़ा कर दिया है. एक सांसद को मुख्यमंत्री बनाए जाने से जहां संसदीय सीट पर उपचुनाव होगा, तो वहीं मुख्यमंत्री के खाली कुर्सी के लिए भी उप चुनाव का आर्थिक बोझ प्रदेश सरकार पर पड़ेगा. ऐसे में क्या 57 विधायकों की पार्टी में कोई भी काबिल विधायक नहीं था जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सकता था.

पढ़ें- पहले ही हो गयी थी TSR के इस्तीफे की भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा था पंकज कलखुडिया ने

भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए- बसंत कुमार

बागेश्वर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर भाजपा ने 2022 में होने वाले चुनाव से पहले ही हार मान ली है. आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सीएम के कुछ भी काम न करने की बात सच साबित हुई है. चेहरा बदलकर भाजपा ने अपने आप को सही साबित करने की कोशिश की है जो जनता से छुपा नहीं है. उत्तराखंड की जनता से उसके 4 साल खराब करने के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए.

सीएम रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत चार साल सोते रहे- मनोज गुप्ता

अल्मोड़ा में आप के संगठन मंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता के 4 साल बर्बाद कर दिए हैं और अब बीजेपी आलाकमान अपनी नाकामी छुपाने के लिए सीएम का चेहरा बदल रहा है. लेकिन चेहरा बदलने से इस सरकार की कमियां और नाकामी को जनता से नहीं छुपाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इन बीते 4 सालों में प्रदेश विकास की गति से कोसों पीछे चला गया है. त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए 4 साल तक सोते रहे.

उन्होंने कभी भी प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं दिया, जिससे खुद उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री नाराज थे. आखिरकार उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना ही पडा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार कहती आ रही थी ये जीरो वर्क सीएम है, जिसपर बीजेपी आलाकमान ने उनको हटा कर आप की जीरो वर्क सीएम वाली बात पर मुहर लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.