देहरादून: राज्य में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि सरकार किसानों से वादाखिलाफी कर रही है.
आप के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की फसलें बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई हैं, जिससे यहां के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इससे यहां के किसानों में सरकार के प्रति खासा रोष है. कलेर ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों को अभी तक चीनी मिलों द्वारा बकाया भुगतान नहीं मिला है, जिसमें सभी प्राइवेट और सरकारी मिलें शामिल हैं. कलेर ने कहा कि राज्य में किसानों की यह दुर्दशा दुर्भाग्यपूर्ण है. त्रिवेंद्र सरकार, गन्ना किसानों को बकाया भुगतान दिलाने में आनाकानी कर रही है.
ये भी पढ़ें: अब तो सुन लो ममता 'दीदी', बेरुखी का खामियाजा भुगत रहे बंगाल प्रवासी
वहीं, आप ने राज्य सरकार से मांग की है कि किसानों को बकाए का भुगतान जल्द किया जाए. किसानों के लिए बिजली-पानी के बिल माफ किया जाएं. इसके अलावा किसानों के कर्ज भी माफ किए जाएं. आम आदमी पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है, कि अगर सरकार किसानों की मांगें जल्द पूरी नहीं करती है तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.