मसूरी: प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधान सभा सीटों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. पार्टी की ओर से 1 फरवरी को देहरादून से उत्तराखंड की 70 विधान सभा सीटों के लिए एक वीडियो वैन रवाना की गई है.
मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली के नेतृत्व में वीडियो वैन के माध्यम से शहर के गांधी चौक, झूलाघर चौक और पिक्चर पैलेस चौक पर वीडियो के माध्यम से उपलब्धियां बताईं. आम आदमी पार्टी की ओर से लोगों को यह बताने की कोशिश की गई कि 20 सालों में प्रदेश को भाजपा और कांग्रेस ने लूटने का काम किया है.
यह भी पढे़ं-शहर भ्रमण पर निकले नैनीताल DM, अनियमितताओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार
इस दौरान करीब 100 लोगों ने आम आदमी पार्टी की डिजिटल सदस्यता ग्रहण की. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि ठंड के बावजूद भी लोग बड़ी संख्या में उन्हें सुनने आ रहे हैं. उत्तराखंड में बदलाव को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने 2022 विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया.