मसूरी: आम आदमी पार्टी ने मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से इस्तीफे की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि नगर पालिका के 8 पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष पर अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए 16 बिंदुओं का एक शिकायत पत्र मुख्यमंत्री, कमिश्नर और जिलाधिकारी देहरादून को भेजा है. इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष के वित्तीय अधिकार छीनकर उनको बर्खास्त करने की मांग की है. ऐसे में मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
नवीन परसाली ने कहा कि पालिकाध्यक्ष ने अपने 2 साल के कार्यकाल में कई बार पालिका बोर्ड की सहमति या सूचना के बिना कई काम मौखिक आदेश पर करा लिए. जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या है. जब 2010 में जब लीज पर रोक के बाद भी पालिकाध्यक्ष ने अपने चेहतों को लीज पर संपत्ति देकर बंदरबांट किया था.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के आह्वान पर त्रिवेंद्र सरकार की पहल, सभी सरकारी दफ्तरों में लगेंगे मिट्टी के गमले
आम आदमी पार्टी का कहना है कि फंसने की डर से पालिकाध्यक्ष फाइलों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और जल्दबाजी में चेक बना रहे हैं, ताकि लोगों का भुगतान किया जा सके.