देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में हर दल अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी करने में लगा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने आज 6 प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की है. आप ने इस सूची में धर्मपुर से योगेंद्र चौहान, लक्सर से डॉ. युसूफ, यमकेश्वर से अविरल बिष्ट, लैंसडाउन से नरेंद्र गिरि, रानीखेत से नंदन सिंह बिष्ट, बाजपुर (SC) सुनीता टम्टा बाजवा को टिकट दिया है.
गौरतबल है कि आप पहली बार उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. लंबे वक्त से पार्टी कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, टिहरी से मिल सकता है टिकट
वहीं, आप ने उत्तराखंड में सीएम उम्मीदवार रिटा. कर्नल अजय कोठियाल को बनाया है. वहीं, कोठियाल गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 2022 के दंगल में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है. अब देखना होगा कि 10 मार्च 2022 को जनता का क्या फैसला आता है और किसके हाथों में देवभूमि का बागडोर आएगी.