ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध, प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप

मसूरी में आम आदमी पार्टी द्वारा महंगाई, बेरोजगारी और शराब नीति को लेकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर जमकर निशाना साधा. स्वास्थ्य-शिक्षा महंगी और शराब सस्ती होने को लेकर कहा कि भाजपा सरकार पूरे प्रदेश को नशे की ओर धकेल रही है.

mussoorie news
मसूरी समाचार
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:58 AM IST

महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध

मसूरी: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता पिक्चर पैलेस चौक पर जमा हुए. जहां केंद्र-राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से वर्तमान में संपूर्ण देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य आसमान छू रहे हैं और सब्जियों के दाम लोगों का जायका बिगाड़ रहे हैं.

शराब सस्ती, शिक्षा महंगी: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि एक आम जनता का बजट सरकार ने हिला कर रख दिया है. वहीं बेरोजगारी की दर भी बढ़ती जा रही है. परंतु सरकार को इससे कुछ मतलब नहीं है. पुष्कर सिंह धामी की सरकार राज्य को नशे से मुक्त करने की जगह पर नशे की ओर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बजट सत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को महंगा कर दिया है और शराब को सस्ता. पेयजल को भी महंगा कर दिया है. गैस के मूल्य प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम जनता काफी परेशान है.

पहाड़ों से पलायन को मजबूर लोग: उन्होंने कहा कि धामी सरकार द्वारा शराब सस्ती माहौल खराब किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम जनता की मूलभूत सुविधा को सरकार उपेक्षित कर रही है. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि पहाड़ों से हजारों युवा पलायन कर रहे हैं. परंतु सरकार पलायन को रोकने की बजाय पलायन को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करने के वादों को सरकार ने झूठा साबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली देहरादून एलिवेटेड हाईवे का CM धामी ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों से दिखे संतुष्ट

2024 के चुनाव में सबक सिखाएगी जनता: आम आदमी पार्टी के नेता सुदेष सैनी ने कहा कि खुद को गरीबों की सरकार कहने वाली भाजपा असल में पूंजीपतियों की पार्टी है. देश-प्रदेश की जनता आगामी 2024 के चुनाव में सबक सिखाएगी. कार्यकर्ताओं ने कहा आने वाले नगर निकाय और लोकसभा के चुनाव में देश-प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है. दिल्ली-पंजाब के विकास की तर्ज पर बनी केजरीवाल और भगवंत मान की सरकार की तरह उत्तराखंड में भी नगर निकाय व लोकसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध

मसूरी: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता पिक्चर पैलेस चौक पर जमा हुए. जहां केंद्र-राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से वर्तमान में संपूर्ण देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य आसमान छू रहे हैं और सब्जियों के दाम लोगों का जायका बिगाड़ रहे हैं.

शराब सस्ती, शिक्षा महंगी: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि एक आम जनता का बजट सरकार ने हिला कर रख दिया है. वहीं बेरोजगारी की दर भी बढ़ती जा रही है. परंतु सरकार को इससे कुछ मतलब नहीं है. पुष्कर सिंह धामी की सरकार राज्य को नशे से मुक्त करने की जगह पर नशे की ओर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बजट सत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को महंगा कर दिया है और शराब को सस्ता. पेयजल को भी महंगा कर दिया है. गैस के मूल्य प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम जनता काफी परेशान है.

पहाड़ों से पलायन को मजबूर लोग: उन्होंने कहा कि धामी सरकार द्वारा शराब सस्ती माहौल खराब किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम जनता की मूलभूत सुविधा को सरकार उपेक्षित कर रही है. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि पहाड़ों से हजारों युवा पलायन कर रहे हैं. परंतु सरकार पलायन को रोकने की बजाय पलायन को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करने के वादों को सरकार ने झूठा साबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली देहरादून एलिवेटेड हाईवे का CM धामी ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों से दिखे संतुष्ट

2024 के चुनाव में सबक सिखाएगी जनता: आम आदमी पार्टी के नेता सुदेष सैनी ने कहा कि खुद को गरीबों की सरकार कहने वाली भाजपा असल में पूंजीपतियों की पार्टी है. देश-प्रदेश की जनता आगामी 2024 के चुनाव में सबक सिखाएगी. कार्यकर्ताओं ने कहा आने वाले नगर निकाय और लोकसभा के चुनाव में देश-प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है. दिल्ली-पंजाब के विकास की तर्ज पर बनी केजरीवाल और भगवंत मान की सरकार की तरह उत्तराखंड में भी नगर निकाय व लोकसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Mar 29, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.