देहरादून: आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों और पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को जरूरी गुर सिखाए गए. आम आदमी पार्टी की बैठक में संगठन को उत्तराखंड में मजबूत करने पर भी जोर दिया गया.
इस मौके पर प्रदेश सह प्रभारी संजय चौधरी ने संगठन को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. गढ़वाल मंडल के मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने बताया कि बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों को जरूरी टिप्स दिए गए. उन्होंने बताया कि प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आगामी चुनाव को लेकर उनकी क्या भागीदारी रहेगी. इसके साथ ही यह भी कहा है कि सभी कार्यकर्ताओं को बैठकों और धरने प्रदर्शन में भाग लेना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
इसके साथ ही आप सह प्रभारी ने कहा कि पद का निर्वहन करते हुए क्षेत्र में उतर कर कार्यकर्ताओं को संगठित करना होगा. जनता की आवाज उठाना उनकी जवाबदेही रहेगी. सह प्रभारी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति पद लेकर यह न सोचे कि उनका काम खत्म हो गया है. पद के साथ वफादारी निभाते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा.