ETV Bharat / state

Uttarakhand Assembly Election: AAP का वर्चुअल रैली में 40 लाख लोग जुड़ने का दावा, 2nd फेस जल्द - उत्तराखंड आम आदमी पार्टी समाचार

उत्तराखंड आप ने डिजिटल नव परिवर्तन संवाद के तहत वर्चुअल रैली के पहले फेस में 40 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का दावा किया है. डिजिटल नव परिवर्तन संवाद 10 से 18 जनवरी तक लगातार चला था.

aam admi party
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:15 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड आम आदमी पार्टी का डिजिटल नव परिवर्तन संवाद का पहला फेस संपन्न हो गया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वर्चुअल रैली के पहले फेस में 40 लाख से अधिक लोग नव परिवर्तन संवाद से जुड़े. इसका अगला चरण जल्द शुरू होने जा रहा है.

आप की मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कैंपेन में भी तेजी ला दी है. आप प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर आप की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल नव परिवर्तन रैली का आगाज 3 जनवरी को किया था. इसमें उन्होंने हजारों लोगों में जोश भरते हुए उत्तराखंड के शहीदों और पूर्व फौजियों के लिए बड़ी घोषणा की थी.

इस दौरे के बाद 10 जनवरी से उत्तराखंड में 8 दिन तक लगातार डिजिटल नव परिवर्तन संवाद दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के दिल्ली नेता, मंत्री और विधायक समेत उत्तराखंड की 40 लाख से ज्यादा जनता जुड़ी.

ये भी पढ़ेंः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

पार्टी का कहना है कि आप पूरे प्रदेश में जल्द ही डिजिटल रैली का दूसरा फेज आरंभ करने जा रही है, जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. डिजिटल रैली के जरिए पार्टी प्रदेश के लाखों लोगों से सीधा जुड़ने का काम करते हुए अपनी आगामी रणनीतियों से जनता को रूबरू कराएगी. वहीं, आप की मानें तो डोर-टू-डोर अभियान में 3 लाख नव परिवर्तन प्रमुख 'हर घर दो दस्तक' के तहत कैंपेन भी कर रहे हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड आम आदमी पार्टी का डिजिटल नव परिवर्तन संवाद का पहला फेस संपन्न हो गया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वर्चुअल रैली के पहले फेस में 40 लाख से अधिक लोग नव परिवर्तन संवाद से जुड़े. इसका अगला चरण जल्द शुरू होने जा रहा है.

आप की मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कैंपेन में भी तेजी ला दी है. आप प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर आप की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल नव परिवर्तन रैली का आगाज 3 जनवरी को किया था. इसमें उन्होंने हजारों लोगों में जोश भरते हुए उत्तराखंड के शहीदों और पूर्व फौजियों के लिए बड़ी घोषणा की थी.

इस दौरे के बाद 10 जनवरी से उत्तराखंड में 8 दिन तक लगातार डिजिटल नव परिवर्तन संवाद दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के दिल्ली नेता, मंत्री और विधायक समेत उत्तराखंड की 40 लाख से ज्यादा जनता जुड़ी.

ये भी पढ़ेंः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

पार्टी का कहना है कि आप पूरे प्रदेश में जल्द ही डिजिटल रैली का दूसरा फेज आरंभ करने जा रही है, जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. डिजिटल रैली के जरिए पार्टी प्रदेश के लाखों लोगों से सीधा जुड़ने का काम करते हुए अपनी आगामी रणनीतियों से जनता को रूबरू कराएगी. वहीं, आप की मानें तो डोर-टू-डोर अभियान में 3 लाख नव परिवर्तन प्रमुख 'हर घर दो दस्तक' के तहत कैंपेन भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.