देहरादून: आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी. आम आदमी पार्टी देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. इससे पहले देश में 7 राष्ट्रीय पार्टियां थीं, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी और टीएमसी का नाम शामिल था. राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा देश में राज्य स्तर की पार्टियां और क्षेत्रीय स्तर की पार्टियां होती हैं. सभी के पैमाने भी अलग-अलग होते हैं. आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
इसी कड़ी में आज आप क्षेत्रीय दल से रास्ते दल बन जाने के मौके पर प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी मनाते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. इस मौके पर संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी निकाय चुनाव उत्तराखंड में जुट जाने का आह्वान किया. पार्टी के नेताओं ने कहा कि आप की विचारधारा से पूरा देश प्रभावित हो रहा है. आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद का कहना है कि आम आदमी पार्टी जहां से भी चुनाव लड़ रही है वहां सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं जो कि हम सब के लिए ऊर्जा भरने का काम करता है.
पढ़ें- तमंचे पर डिस्को करने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोचा, स्मैक तस्कर भी पुलिस के हाथ आया
बता दें गुजरात चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय दल से राष्ट्रीय दल बन गई है. ताजा गुजरात चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी का गुजरात में खाता खुला है. इसके साथ ही आप के देश में चार राज्यों में विधायक हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय दल से राष्ट्रीय दल बन गई है.
आम आदमी पार्टी देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी है. इससे पहले देश में 7 राष्ट्रीय पार्टियां थीं, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी और टीएमसी का नाम शामिल था. राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा देश में राज्य स्तर की पार्टियां और क्षेत्रीय स्तर की पार्टियां होती हैं. सभी के पैमाने भी अलग-अलग होते हैं.
कैसे मिलता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा?: किसी भी राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए कई मानक पूरे करने होते हैं. हालांकि, इसके लिए दो तरीके हैं जिससे किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है. एक ये कि अगर किसी पार्टी की लोकसभा में 4 सदस्य हों और लोकसभा चुनाव में उसे 6 परसेंट वोट मिला हो तो वो राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त कर लेती है. वहीं, दूसरा तरीका ये है कि 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों में 6 फीसदी से ज्यादा वोट शेयर मिला हो.