देहरादून: प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) लगातार संगठन विस्तार कर रही है. संगठन के ढांचे को मजबूत करने के लिए आप ने प्रदेश प्रवक्ताओं और टीवी पैनलिस्टों की नियुक्ति की है. ताकि पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखा जा सके.
आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने बताया कि आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के निर्देशों के अनुरूप पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रदेश प्रवक्ताओं और टीवी पैनलिस्टों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें दर्शन डोभाल, कमलेश रमन, विपिन खन्ना, मुकेश पांडे को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
पढ़ें-आप के हुए आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन, बोले- व्यक्तिवादी पार्टी बन गई है कांग्रेस
जबकि शोएब अंसारी, डीके पाल को टीवी पेनलिस्ट व प्रतीक सक्सेना को जिला प्रवक्ता विकास नगर, जयप्रकाश राणा को मसूरी का जिला प्रवक्ता, एएस रावत को जिला प्रवक्ता डोईवाला के अलावा अक्षत शर्मा को देहरादून का जिला प्रवक्ता बनाया गया है. आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद का कहना है कि पार्टी आगामी भविष्य में भी संगठन विस्तार का काम करती रहेगी.