देहरादून: देवस्थानम बोर्ड का लंबे समय से तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब आम आदमी पार्टी ने भी देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. आप ने देवस्थानम बोर्ड को हिंदुओं की परंपरा और मान्यताओं से किया खिलवाड़ बताया है. साथ ही दावा किया कि हमारी सरकार बनते ही पहली कलम से देवस्थानम बोर्ड को निरस्त किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी ने कहा जब तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड का सीधा विरोध कर रहे हैं तो बीजेपी बोर्ड को निरस्त क्यों नहीं करती है. आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार तीर्थ पुरोहितों से खिलवाड़ कर रही है. तीर्थ पुरोहित अपने खून से पीएम को पत्र तक लिख चुके हैं, बावजूद इसके भी सरकार कोई ठोस निर्णय पर नही पहुंच पा रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'श्रीगणेश' हो रहा मजबूत, RSS नेता महेंद्र सिंह नेगी ने थामा 'हाथ'
आप का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बोर्ड को भंग करने को लेकर साफ बयान दिया था, जिस पर अब तक विरोधाभास है. न तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए बोर्ड भंग किया और न ही मौजूदा सीएम कोई स्टैंड ले रहे हैं. देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार कमेटी की बनाने की बात कह रही है, जो केवल गुमराह करने की साजिश है. आप तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़ी है. साथ ही तत्काल प्रभाव से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की सरकार से मांग करती है.